व्‍यापार

बाजार में बिकवाली हावी, लाल निशान पर हुआ बंद

नई दिल्ली. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, अमेरिका-चीन में शीत युद्ध की आशंका, मुनाफा वसूली और बैंक शेयरों के कमजोर प्रदर्शन के कारण आज बाजार पटरी से उतर गया. शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ अपने कारोबारी दिन का अंत किया है.

कारोबार के अंत में बीएसई 194.17 अंक या 0.51% ऊपर 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट या 0.56% ऊपर 11,131.80 पर बंद हुआ. बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों ने आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया.

आज सबसे ज्यादा पिटाई बैंक शेयरों की हुई. बैंक निफ्टी 3.59 फीसद टूटा. निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 6.05 फीसद, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.81, पीएनबी 3.73, एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.50 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए.

छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली रही. हालांकि IT, मेटल शेयरों में खरीदारी रही. निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सावन का चौथा सोमवार भी सूखा: झमाझम बारिश का इंतजार

Mon Jul 27 , 2020
जोधपुर, 27 जुलाई । सावन मास का चौथा सोमवार भी जोधपुर में सूखा बीत गया। यहां आज भी बारिश नहीं हुई। लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है लेकिन मेघ यहां जमकर नहीं बरस रहे है। कहा जा रहा है कि मेघ पूर्वोत्तर राज्यों में ठहरे हुए है। इस सप्ताह के अंत तक मानसून के […]