व्‍यापार

Share Market: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) सपाट स्तर (flat level) पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 9.12 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 58288.60 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 13.10 अंकों (0.08 फीसदी) की गिरावट के साथ 17349 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, टीसीएस, मारुति, टाटा स्टील, इंफोसिस और  पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।


विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 17.43 अंकों (0.03 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.70 अंकों (0.09 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 111.94 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.90 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला था। 

Share:

Next Post

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला, राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Wed Sep 8 , 2021
  कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद अर्जुन सिंह (MP Arjun Singh) के आवास के बाहर बुधवार सुबह जोरदार बम धमाका (bomb blast) हुआ। राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने ट्वीट (Tweet) कर इसकी जानकारी दी। धनखड़ ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा (rampant […]