इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोपाल अनलॉक, रतलाम, झाबुआ, ग्वालियर सहित कई शहरों में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे बाजार

भोपाल।  प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर (Indore) को छोड़ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लगभग सभी शहर पूरी तरह अनलॉक (Unlock)  हो गए हैं। आज भोपाल (Bhopal), ग्वालियर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, आगर-मालवा सहित कई शहर शत-प्रतिशत खोल दिए गए हैं।
ग्वालियर, भोपाल में कल क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) की बैठक में रविवार को छोडक़र शेष 6 दिन बाजारों को खोलने का आदेश जारी किया गया तो वहीं रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, आगर-मालवा में आज सुबह पूरी क्षमता के साथ बाजार खोल दिए गए। कुछ जगह पर 5 बजे तक तो कहीं रात 8 बजे तक की छूट है।


निगरानी के लिए 118 सदस्यों की टीम लापरवाही पर दुकानेें सील
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जिन शहरों को अनलॉक (Unlock)  कर पूरी क्षमता के साथ बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए हैं वहां पर अगले 15 दिनों तक व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों पर लगातार नजर रखी जाएगी। लापरवाही बरतने पर व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा।
सिर्फ 7 हजार सक्रिय केस
मप्र में सिर्फ 7 हजार सक्रिय केस बचे हैं। वहीं संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या भी लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में 453 नए केस मिले हैं, जबकि 1700 से अधिक रिकवर हुए हैं।

Share:

Next Post

Shani Jayanti 2021: शनिदेव को करना चाहतें हैं प्रसन्‍न तो आज जरूर करें ये काम

Thu Jun 10 , 2021
आज यानि 10 जून दिन गुरूवार को शनि जयंती के रूप में मनाई जा रही है। शनि को सबसे क्रूर माना जाता है, वहीं इन्हें न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। इस दिन शनिदेव (Shanidev) की विशेष पूजा-अर्चना (Worship) की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मनुष्य के कर्मों के अनुसार ही […]