क्राइम देश

10 राज्य की 18 महिलाओं से की शादी, कामवाली बाई ने खोला राज, तब चढ़ा पुलिस के हत्थे

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में बीते दिनों 66 साल के रमेश स्वान को गिरफ्तार किया गया है। रमेश पर 10 राज्यों की 18 महिलाओं से शादी करने और उनसे मेडिकल कॉलेज खुलवाने और दाखिले के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप है। देखने में 66 साल के रमेश स्वान उर्फ बिधु प्रकाश साधारण शख्स की तरह है, पतले बाल, चार्ली चैपलिन स्टाइल मूंछे, छोटी कद-काठी ( 5 फीट से थोड़ी ज्यादा ही) और बढ़ी हुई कमर लेकिन फिर भी अपने प्रफेशनल चार्म के चलते उसने कई इंडिपेंडेंट महिलाओं को अपने जाल में फंसाया।

वैलंटाइंस डे पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रमेश ने 10 राज्यों की महिलाओं को सच्चे लाइफ पार्टनर के नाम पर बेवकूफ बनाया और उनसे लाखों रुपये की ठगी की। पुलिस ने वैलंटाइंस डे पर ओडिशा के केंद्रपाड़ा के सिंघला गांव से उसे गिरफ्तार किया। पीड़ित महिलाओं में दो वकील और डॉक्टर भी हैं।
आरोपी रमेश के पास 13 क्रेडिट कार्ड, भुवनेश्वर के टोनी कॉलोनी में तीन प्रॉपर्टी, 18 पत्नियां और तीन मंगेतर हैं। पत्नियों की लिस्ट में डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईटीबीपी कमांडेंट, दो वकील और एक केरल की सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।

40 साल की महिलाओं को बनाता था निशाना

रमेश की पहली शादी साल 1979 में हुई थी और उसके दो बेटे हैं। बाद में वह और उसकी पत्नी अलग हो गए। 2018 के बाद उसने कई मैट्रिमोनियल साइट पर अपने अकाउंट बनाए। रमेश अधिकतर 40 साल से अधिक उम्र वाली ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था ।

कामवाली की मदद से हुआ खुलासा

रमेश स्वान की एक कामवाली बाई ने उसका सच बाहर लाने के लिए उसकी 8 वीं पत्नी को सूचना दी। इस मेड को किसी बात पर रमेश ने घर से निकाल दिया था। 8 वीं पत्नी मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी एक घरेलू महिला है। रमेश ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल देखकर उससे संपर्क किया था।

पीड़ित महिलाओं ने वॉट्सऐप पर बनाया ग्रुप

रमेश की 8वीं पत्नी ने जब उसका फोन चेक किया तो उसमें कई नंबर मिले जो वाइफ डॉक्टर, वाइफ टीचर और वाइफ बेंगलुरु के नाम से सेव थे। पीड़िता ने अक्टूबर 2020 में भुवनेश्वर में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसे 5 ऐसी महिलाओं का पता चला जिन्हें रमेश ने ठगा था। सभी महिलाओं ने वाट्सएप पर एक ग्रुप भी बनाया था।

Share:

Next Post

नहीं सुधरेगी कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीटिंग का इंतजार करते रहे, स्थानीय नेता नहीं आए

Sun Feb 27 , 2022
संभागीय बैठक में आधे विधायक नदारद, डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रेजेंटेशन भी नहीं हुआ इंदौर। कांग्रेस में सुधार आएगा तो कैसे आएगा, जब वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में ही कोताही बरती जाती हो। कल गांधी भवन में हुई संभागीय बैठक में समय पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया स्थानीय नेताओं का इंतजार करते रहे, […]