भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

परिजनों के दबाव में भाभी से की थी शादी, दो साल बाद कर दी हत्या

  • गला दबाकर उतारा मौत के घाट, लोगों को बताया मिर्गी का दौरा पडऩे के बाद गिरी थी पत्नी

भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित लालघांटी बरेला गांव में रहने वाले पति ने पिछले दिनों पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत् नी पहले उसकी भाभी हुआ करती थी। बड़े भाई की डेंगू से मौत के बाद परिजनों ने दबाव डालकर युवक की शादी भाभी से कराई थी। इस शादी से वह नाराज था। पत्नी की मौत के बाद उसने लोगों को बताया था कि अचानक मिर्गी का दौरा पडऩे के बाद पत्नी गिरी और बेहोश हो गई थी। इससे उसकी जान चली गई।
कोहेफि जा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि बरेला गांव निवासी रानू उर्फ रानी पति राज यादव (23) गृहणी थी। उसका पति एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है। मंगलवार को महिला की एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी थी। पुलिस को मामले की जांच के दौरान बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। जिसमें महिला की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई थी। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के पति राज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी राज यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रानी के पहले पति की मौत हो चुकी है। करीब दो साल पहले परिजनों के दबाव में आकर उसने रानी से शादी तो कर ली थी, लेकिन वह उसके साथ खुश नहीं था। वह अपनी पत्नी को नापसंद करता था। इस कारण वह दूसरी युवतियों के संपर्क में भी रहता था। वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था।


सुबह अस्पताल में भर्ती कराया
इसके बाद सुबह यह कहते हुए रानी को अस्पताल में भर्ती कराया कि वह मिर्गी का दौरा पडऩे के बाद गिर गई है। उसने परिजनों को पुलिस को भी मिर्गी का दौरा पडऩे की बात कही। वहीं शव का पीएम कराने भी तैयार नहीं हो रहा था। चूंकि मामला नवविवाहिता की मौत का था, इसलिए पुलिस ने समझाईश देकर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बुधवार रात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share:

Next Post

Booster Dose लगवाने आगे आएं लोग

Thu Jul 21 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। प्रदेश में आज से बूस्टर डोज़ के राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत सितंबर तक अधिक से अधिक टीकाकरण […]