भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

करवा चौथ के चांद का साथ देंगे मंगल, शनि और गुरू

भोपाल। चंद्रदर्शन पर आधारित भारतीय सांस्कृतिक पर्व करवा चौथ पर मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में चंद्रमा पहले उदित होगा तो पश्चिमी जिलों में इसके लगभग 20 मिनट बाद चंद्रदर्शन हो सकेंगे। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने करवा चौथ पर चंद्रदर्शन का वास्तविक समय शहर के हिसाब से बताते हुए जानकारी दी कि सतना में शाम 8:7 बजे चंद्रोदय आरंभ होगा तो अलीरापुर में यह 8:38 मिनट पर आरंभ होगा। भोपाल में चंद्रोदय शाम 8:24 बजे होगा। सारिका ने बताया कि अगर आपका घर खुले मैदान में नहीं है तो चंद्रमा को अपने आंगन से देखने के लिए कुछ समय और लगेगा। चंद्रमा के पीछे वृषभ राशि तारामंडल को देखा जा सकता है। चंद्रमा का साथ देते आकाश में लाल चमकते मंगल ग्रह तो पश्चिमी दिशा में जाते शनि और गुरू को देखा जा सकेगा। चंद्रमा लगभग चार लाख किमी से कुछ अधिक दूरी पर होगा तथा लभगग 90 प्रतिशत चमक के साथ दर्शन देगा।

सराफा, सौंदर्य सामग्री, कपड़ा बाजार में अच्छी ग्राहकी
नवरात्र एवं दशहरे के बाद करवा चौथ की खरीदारी के लिए राजधानी के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। सराफा, सौंदर्य सामग्री से लेकर कपड़ा दुकानें ग्राहकों से गुलजार हैं। वहां पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। चांदी के बीकानेरी करवा की मांग भी खूब है तो नक्कासी वाला करवा भी महिलाओं की खास पसंद बना है। मंगलवार को भी बाजार गुलजार रहेंगे। न्यू मार्केट एवं पुराने शहर के लखेरापुरा में सुबह से रात तक महिलाएं खरीदारी करने के लिए पहुंच रही हैं। कपड़ा दुकानों पर सबसे अधिक रौनक रहती है। करवा चौथ के लिए साडिय़ों और लहंगों की खूब मांग है। कारोबारी मनजीत कामदार ने बताया कि करवा चौथ के लिए शोरूम में एक से बढ़कर एक लहंगे एवं साडिय़ों की श्रृंखला है, जो महिलाएं पसंद कर रही हैं। वे दो से 10-12 हजार रुपये तक की साडिय़ां पसंद कर रही हैं। सिल्क की साडिय़ों के अलावा लहंगे की भी मांग है।

कम वजनी आभूषणों की मांग अधिक
राजधानी के सराफा बाजार में सोना 52 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) एवं चांदी 62 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो है। इस कारण करवा चौथ पर कम वजनी आभूषणों की मांग बनी हुई है। कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि करवा चौथ पर चांदी के करबे, कलश, पूजन सामग्री प्लेट, कुमकुम डिब्बी के अलावा डायमंड व सोने-चांदी के फैंसी आभूषणों की मांग बनी हुई है। हल्के वजन के फैंसी आभूषणों के साथ ही सुहाग सामग्री जैसे पायल, बिछिया, लोंग, अंगूठी जैसे आभूषणों की मांग भी काफी अधिक है।

डिजाइन वाले करवों की मांग
करवा चौथ के लिए डिजाइन वाले करवों की मांग बनी हुई है। इसके साथ ही डिजाइनर छलनी भी पसंद की जा रही है। बेजोड़ नक्कासी वाला करवा 250 रुपये तक मिल रहा है। न्यू मार्केट में पूरे दिन महिलाओं ने करवा, छलनी, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की।

Share:

Next Post

फ्रेंकलिन टेंपलटन को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से मिले 438 करोड़ रुपये

Tue Nov 3 , 2020
मुम्बई। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनओं को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। फ्रैकलिन टेंपलटन एमएफ ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इन छह योजनाओं को 16 से 29 अक्टूबर के दौरान परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान और कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए […]