उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज सुबह शहीद दिवस मना, एमपी के 16 जवान शहीद हुए

  • पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर आईजी समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि -प्रदेश के 16 पुलिस कर्मी हो चुके हैं शहीद

उज्जैन। पुलिस लाईन में आज सुबह शहीद दिवस पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद किया गया तथा उन्हेंं श्रद्धांजलि दी गई। गत एक वर्ष में पूरे देश में 264 पुलिस कर्मी शहीद हुए है। इनमें मध्यप्रदेश के भी 16 पुलिस कर्मी शामिल है। नागझिरी पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक को आज सुबह फूलों से सजाया गया। यहां आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह और एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


स्मारक पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद करते हुए अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पहले पुलिस जवानों द्वारा परेड के साथ शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी भी दी गई। इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन भी मौजूद थे। आईजी श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन करते हुए तथा सेवा के दौरान उनकी शहादत को याद करते हुए शाब्दिक श्रद्धांजलि दी।

Share:

Next Post

महाकाल लोक में भीड़ बढ़ी, प्रतिदिन पहुंच रहे हैं 50 हजार लेकिन जानकारी देने वाला कोई नहीं

Fri Oct 21 , 2022
उज्जैन। महाकाल लोक का लोकार्पण हुए 10 दिन हो गए हैं, यहाँ 40 से 50 हजार लोग प्रतिदिन आ रहे हैं। प्रशासन को यहाँ व्यवस्था ठीक ढंग से करना चाहिए। अभी श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। महाकाल लोक में द्वार से लेकर फैसिलिटी सेंटर तक विभिन्न प्रकार की शिव महिमा की मूर्तियाँ लगाई गई है, […]