टेक्‍नोलॉजी

Tata Punch को टक्कर देने के लिए Maruti और Hyundai ने कसी कमर, बनाया प्लान

नई दिल्ली: Tata Motors की Tata Punch को ग्राहकों से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन अब टाटा मोटर्स की इस SUV कार को टक्कर देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai ने अपनी कमर कस ली है. बता दें कि हुंडई और मारुति सुजुकी जल्द मार्केट में टाटा पंच को टक्कर देने के लिए अपनी नई गाड़ियां लेकर आने की तैयारी में हैं.

Maruti Baleno Cross: मारुति सुजुकी ने टाटा मोटर्स की पंच को टक्कर देने के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है, कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का संकेत दे रही हैं कि मारुति सुजुकी लोगों के बीच पॉपुलर हो रही पंच को टक्कर देने के लिए अपनी नई गाड़ी लेने वाली है जो मारुति बेलेनो पर आधारित होगी. इस कार को अगले साल आयोजित होने वाले Auto Expo 2023 में पेश किया जा सकता है.


इस कार का नाम Maruti Baleno Cross बताया जा रहा है, इस मारुति कार में कंपनी की तरफ से 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी उतारा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में Maruti Baleno Cross Price को लेकर जानकारी दी गई है कि इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

Hyundai Mini SUV: कई मीडिया रिपोर्ट इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि अगले साल होने वाले 2023 Auto Expo में हुंडई अपनी नई मिनी एसयूवी कार को पेश कर सकती है. इस कार का नाम Hyundai Ai3 हो सकता है और इस हुंडई कार में हुंडई ग्रैंड i10 वाला इंजन मिल सकता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये भारतीय बाजार की सबसे छोटी एसयूवी कार होगी. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, इस कार का सीएनजी मॉडल भी उतारा जा सकता है.

Share:

Next Post

तुम्हारे पति का है अफेयर, मिलो तो बताऊं; घर से निकली तो डाल दिया एसिड

Tue Dec 6 , 2022
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक एक महिला पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है.घटना के समय उसका ढाई साल का बच्चा भी साथ था. हमले में महिला और उसके बच्चे के झुलसने की जानकारी सामने आई है. दोनों का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक जख्मी महिला ता पुराणिक […]