देश व्‍यापार

नये साल में महंगे हो जाएंगे मारुति सुजुकी के वाहन

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest carmaker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) की कारें नए साल में महंगी (Cars expensive in the new year) हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा करने जा रही है।


शेयर बाजार को दी जानकारी में एमएसआई ने बताया कि कुल मुद्रास्फीति और हालिया नियामकीय जरूरतों के बीच कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक जनवरी, 2023 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना है, जो मारुति के सभी मॉडलों पर अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अपने वाहनों की कीमतों में कितनी वृद्धि करने जा रही है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने लागत को कम करने के लिए अधिकतम प्रयास किए और आशिंक रूप से इस वृद्धि को रोकने की कोशिश की है, लेकिन अब कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। गौरतलब है कि नवंबर महीने में मारुति की कुल थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से हुआ पारित

Sat Dec 3 , 2022
– राज्य में अब कुल आरक्षण 76 प्रतिशत रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित (Reservation bill passed unanimously) हो गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 फ़ीसदी, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 फ़ीसदी, ओबीसी वर्ग के लिए 27 फ़ीसदी और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 फ़ीसदी आरक्षण का […]