टेक्‍नोलॉजी

Maruti की ये दमदार कार भारत में जल्‍द होगी लॉन्‍च, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर(automobile sector) में वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन पेश कर रही है । आपको बता दें कि Maruti Suzuki कंपनी प्रीमियम और एंट्री लेवल सेगमेंट (Entry level segment) में काफी कारें बनाती है जिनमें Maruti Celerio को भी पसंद किया जाता है। ख़ास बात ये है कि कंपनी जल्द ही Maruti Celerio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है जो बेहतरीन डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा साथ ही ग्राहकों को इसमें हाईटेक फीचर्स भी दिए जाएंगे।

भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Grand i10 और Tata Tiago से होता है। पहले कहा जा रहा था कि नई 2021 Maruti Celerio को अप्रैल तक भारत (India) में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से लॉन्चिंग आगे बढ़ गई है। हालंकि जल्द ही इस कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। सोशल मीडिया पर मौजूद 2021 Maruti Celerio की तस्वीरों की बात करें तो इसका डिजाइन मारुति सुजुकी की बलेनो से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है जो देखने में बेहद ही आकषर्क लग रहा है और पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर है।

2021 Maruti Suzuki Celerio के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर ट्रिपल सिलेंडर K10B इंजन दिया जा सकता है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स(5 speed manual gearbox) से लैस है और इसमें 5 स्पीड AGS ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।


ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में जानकारी आगे चलकर सामने आ पाएगी। मौजूदा Celerio के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3695 मिलीमीटर और चौड़ाई 1600 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इस कार में आपको 2425 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है।

आपको बता दें कि इस कार को हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर एस-प्रेसो को तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कार का वजन काफी हल्का रहता है और ये अच्छा खासा माइलेज देती है साथ ही साथ इसकी हैंडलिंग(Handling) भी बेहद आसान हो जाती है जिससे इसे ड्राइव करने के दैरान बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। अगर बात करें कीमत की तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस कार को 4.5 लाख रुपये से लेकर 6.5 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

Next Post

सिलिकॉन, शिव स्टार व पुलक सिटी में काबू आया कोरोना

Mon May 31 , 2021
4 दिनों में 13 संक्रमित मरीज निकले…200 लोगों की कराई सैंपलिंग इंदौर। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) इलाके की चार बड़ी कालोनियों में अब कोरोना महामारी (Corona Epidemic) काबू में आने लगी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। तहसीलदार रेखा सचदेवा ने बताया कि क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी (Silicon City) , शिव सिटी,स्टार […]