देश व्‍यापार

मारुति की अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली (New Delhi)। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) की बहुउद्देश्यीय कार (एमपीवी) अर्टिगा (Multi-purpose car (MPV) Ertiga) ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार (crossed 10 lakh sales mark) कर लिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल है। यह जानकारी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बयान में दी।

उन्होंने कहा कि अर्टिगा ने उन्नत प्रौद्यागिकी से लैस वाहन के तौर पर एमपीवी की अवधारणा को एक बार फिर परिभाषित किया है। यह मॉडल शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 फीसदी प्रतिशत की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है। उल्लेखनीय है कि अर्टिगा कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से ज्यादा देशों में इसका निर्यात करती है।

Share:

Next Post

क्ले क्राफ्ट इंडिया ने डिजिटल प्रिंटिंग की लॉन्चिंग के साथ टेबलवेयर एलीगेन्स को दिया नया आयाम

Sat Feb 10 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सेरेमिक टेबलवेयर प्रोडक्ट्स (Ceramic Tableware Products) बनाने वाले प्रमुख निर्माता क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Clay Craft India Private Limited) ने डिजिटल प्रिंटिंग (Digital printing) के लॉन्च के साथ भारत के पहले सेरेमिक टेबलवेयर निर्माता बनने की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह टेक्नोलॉजी बेहेतरीन कारीगरी एवं इनोवेशन के साथ सेरेमिक […]