बड़ी खबर

मथुरा शाही ईदगाह विवाद: जिला कोर्ट ने स्वीकार की हिंदू पक्ष की याचिका

मथुरा। ज्ञानवापी (Gyanvapi) के बाद अब मथुरा में ईदगाह (Idgah in Mathura) विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है, मथुरा (Mathura) के जिला जज की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले (Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah cases) पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है, हरिशंकर जैन की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि श्री कृष्ण विराजमान को केस फाइल करने का हक है। अब इस मामले की सुनवाई सिविल जज की अदालत में होगी, इससे पहले सिविल कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि आप श्री कृष्ण विराजमान के अनुयायी हैं और श्री कृष्ण विराजमान केस फाइल नहीं कर सकते।

आपको बता दें कि जिला जज राजीव भारती की कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामले में रिवीजन को स्वीकार कर लिया है, अब इस मामले में आगे की सुनवाई लोअर कोर्ट में चलेगी. याचिका में भगवान कृष्ण विराजमान की ओर से श्री कृष्ण जन्म स्थान की 13.37 एकड़ जमीन वापस दिलाने की गुहार अदालत से लगाई गई है। दावा किया गया है कि इसके बड़े हिस्से पर करीब चार सौ साल पहले औरंगजेब के फरमान से मंदिर ढहाने के बाद केशवदेव टीले और भूमि पर अवैध कब्जा कर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई.


 हरिशंकर जैन ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन में श्री कृष्ण विराजमान के नाम से एक वाद दायर किया था, जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13. 37 एकड़ भूमि जिस पर शाही ईदगाह बनी हुई है, का कब्जा है जन्मभूमि को वापस दिलाये जाने की मांग की है। यह वाद 30 सितंबर 2020 को सीनियर सिविल जज की कोर्ट ने खारिज किया था, जिसके बाद हरिशंकर जैन ने जिला न्यायालय में रिवीजन पिटीशन दाखिल की थी। जिसके बाद जिला अदालत ने चार विपक्षी पक्षकारों को नोटिस जारी किए थे, न्यायालय में लंबी सुनवाई के बाद आज जिला जज ने हरिशंकर जैन की याचिका पर अहम फैसला सुनाया है।

Share:

Next Post

उसी मैदान में रैली करेंगे उद्धव, जहां राज ठाकरे ने किया था शक्ति प्रदर्शन; क्यों खास है ग्राउंड

Thu May 19 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद शहर के मराठवाड़ा संस्कृति मंडल मैदान में एक विशाल रैली के पांच सप्ताह बाद अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उसी मैदान पर आठ जून को एक “मास्टर” रैली को संबोधित करने वाले हैं। यह स्थान शिवसेना के लिए भी खास […]