- आज पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन-12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरी पुल, नवीन बुकिंग आरक्षण कार्यालय जैसे होंगे नवीन कार्य
मक्सी। आज 26 फरवरी को मक्सी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना 2.0 के अंतर्गत 22 करोड़ की लागत से होने वाले कायाकल्प और निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन और भूमिपूजन दोपहर 12:30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा।
वर्चुअल उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक अरुण भीमावद सहित रेलवे के आला अधिकारी शिरकत करेंगे। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के लिए स्टेशन परिसर के बाहर बड़ा डोम लगाया गया जिसमें वर्चुअल प्रोग्राम देखने के लिए 5 बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय रेलवे में पीएम मोदी 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण करेंगे जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों/अंडरपास का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरौद, नीमच, मंदसौर, दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किए जाएँगे। जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधा मिलेगी। अमृत स्टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य के तहत यात्री प्रतीक्षालय का विस्तार एवं पुनर्निर्माण, पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, बाहरी परिक्षेत्र में सुधार, नवीन संकेतक, नवीन फर्निचर, बेंचेज आदि, 12 मी. चौड़ा पैदल ऊपरी पुल की सुविधा, नवीन बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय, दिव्यांग यात्रियों के सुगम आवागमन यात्रियों के लिए रैंप एवं सतह में सुधार प्रकाश व्यवस्था में सुधार जैसे कार्य किए जाएँगे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं।