बड़ी खबर

ऑनलाइन बिक रहा है मेडिकल एग्जाम का क्वेश्चन पेपर, आया NBE का अलर्ट

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने आने वाली मेडिकल की परीक्षा को लेकर बेहद जरूरी अलर्ट जारी किया है. ये फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम यानी FMGE 2022 के संबंध में है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस NBEMS ने बताया है कि एफएमजीई एग्जाम 2022 के प्रश्न पत्र ऑनलाइन बेचने का दावा किया जा रहा है. इसके बदले में कैंडिडेट्स से पैसे भी मांगे जा रहे हैं. ऐसे कई मामले NBE अधिकारियों की नजर में आए हैं. जिसके बाद बोर्ड ने अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑफिशियल नोटिस जारी किया है.

FMGE Exam 20 जनवरी 2023 को होने वाला है. NAT Board परीक्षा का आयोजन करेगा. बोर्ड ने बताया कि एनबीईएमएस अधिकारियों द्वारा नियमित सर्फिंग के दौरान सामने आया कि कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कैंडिडेट्स को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ये FMGE December 2022 Exam का क्वेश्चन पेपर दिलाने का दावा कर रहे हैं. इसके बदले उम्मीदवारों से मोटे पैसे ऐंठने में लगे हैं.

बोर्ड ने नोटिस के जरिए परीक्षा के आवेदकों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी बहकावे में न आएं. ये ठग आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि एफएमजीई दिसंबर 2022 एग्जाम के पेपर प्राधिकरण यानी बोर्ड के जरिए ही दिलवाए जाएंगे. ये बात सरासर गलत है. बोर्ड ऐसा कोई काम नहीं करता है.


ये जालसाज NBEMS Logo का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. एनबीईएमएस ने ऐसे लोगों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. लेकिन उम्मीदवारों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. बोर्ड की सलाह है कि आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरीके से ऐसे किसी काम में शामिल न हों. अगर आप किसी भी प्रकार से लिप्त पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एफएमजीई का पूरा नाम है- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम. ये परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करके भारत लौटते हैं. ऐसे डॉक्टर्स को देश में मेडिकल की प्रैक्टिस करने के लिए FMGE Exam पास करना पड़ता है. उसके बाद ही उन्हें मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल पाता है. 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में 20 फीसदी से भी कम उम्मीदवार सफल हो पाते हैं.

Share:

Next Post

29 देशों में इस साल अब तक 115 मीडिया कर्मचारी मारे गए

Thu Dec 15 , 2022
जेनेवा । इस साल (This Year) जनवरी से अब तक (Since January so far) 29 देशों में (In 29 Countries) 115 मीडिया कर्मचारी मारे गए (115 Media Workers Killed) । सबसे ज्यादा मौतें (Most Deaths) यूक्रेन और मेक्सिको में (In Ukraine and Mexico) हुई हैं (Have Happened)। यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। […]