इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 माह के नवजात सहित मेडिकल स्टूडेंट डेंगू बुखार की चपेट में

सात कालोनियों सहित कॉलेज-होस्टल में 8 नए मरीज मिले

डेंगू बुखार का आंकड़ा 132 तक पहुंचा

इंदौर। बारिश का दौर थमते ही डेंगू (Dengue) बुखार के 8 नए मरीज सामने आए। इन मरीजों में 6 माह के नवजात बच्चे के अलावा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट सहित 60 वर्षीय मरीज डेंगू बुखार की चपेट में है। [relpsot]

शहर की जिन कालोनियों में 8 नए मरीज मिले हैं उनमें राजीव नगर, शंकरबाग, अलंकार चैंबर्स कैलाश पार्क गीता भवन, चितावद, इंद्रपुरी (Rajiv Nagar, Shankarbagh, Alankar Chambers Kailash Park Geeta Bhawan, Chitawad, Indrapuri) कालोनी के अलावा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन नए मरीजों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। इस साल जनवरी माह से लेकर अब तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 132 तक जा पहुंची है, जिनमें 13 बच्चों सहित 78 पुरुष व 54 महिला मरीज हंै। इसके अलावा इस साल मलेरिया के मरीजों की संख्या सिर्फ 9 है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, एमवायएच के डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट सहित कई जूनियर डॉक्टर डेंगू की चपेट में आने से नहीं बच पाए। डेंगू बुखार पीडि़त मरीजों के मामले में इस साल राहत वाली बात यह है कि हर बार डेंगू बुखार के चलते एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग बहुत बढ़ जाती थी, मगर इस बार मांग सामान्य है।

Share:

Next Post

आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगी आरटीओ में हड़ताल, हजारों वाहनों और लाइसेंस का काम अटका

Wed Sep 20 , 2023
वाहन डीलर और आवेदक परेशान, सरकार ने अब तक समझौते की कोई पेशकश नहीं की, अधिकारी अपनी मांगों पर अड़े इंदौर (Indore)। प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में सोमवार से शुरू हुई हड़ताल आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगी। इसके चलते किसी भी ऑफिस में कोई काम नहीं होगा। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपनी […]