देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मिलिए MP के मिस्टर ’26 जनवरी’ से, नाम के पीछे है रोचक कहानी

भोपाल। कहते हैं, नाम (MP’s Mr ’26 January’) में क्या रखा है। अजी नाम (Name) ही तो सबकुछ है. इसलिए तो माता-पिता भी बच्चे के जन्म के बाद सोच-समझकर नाम रखते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। वैसे 26 जनवरी कहते ही सबसे पहले दिमाग में क्या आता है। जाहिर है गणतंत्र दिवस (Republic day). आपको बताएं कि इस नाम का कोई शख्स है, तो जरूर अचंभा होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur District) के रहने वाले 26 जनवरी टेलर (’26 January’ Tailor) की। आइए जानते हैं, उनकी कहानी..


गणतंत्र दिवस पर हुए पैदा
इस अनोखे नाम वाले शख्स का जन्म 26 जनवरी 1966 को हुआ था। ये अभी मंदसौर में डाइट संस्थान में कार्यरत हैं। इनका नाम 26 जनवरी पड़ने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. हुआ यूं कि इनके पिता सत्यनारायण टेलर स्कूल में हेडमास्टर थे। साल 1966 में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराते समय जानकारी मिली कि बेटा पैदा हुआ है। सत्यनारायण देशभक्त थे। ऐसे में राष्ट्रभक्ति से प्रभावित होकर इनका नाम 26 जनवरी रख दिया।

पिता ने नाम बदलने से किया इनकार
26 जनवरी जब थोड़े बड़े हुए, तो नाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि बच्चे का नाम बदल लो, लेकिन पिता अपने फैसले पर अडिग रहे। कक्षा 5 में पहुंचने पर स्कूल के शिक्षक ने भी समझाया कि अब बेटे का नाम चेंज कर लो, लेकिन पिता ने नाम बदलने से इनकार कर दिया।

जब डीएम ने रोकी सैलरी
26 जनवरी टेलर को नाम की वजह से नौकरी में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक बार जिले के डीएम उनका नाम सुनकर हैरान रह गए। ऐसे में उन्होंने टेलर से नाम का प्रमाण मांगते हुए वेतन रोक दिया था। टेलर डाइट के प्राचार्य के पास पहुंचे और सारी बात बताई। तब प्राचार्य ने डीएम के सामने उनके सही नाम होने का प्रमाण दिया. इसके बाद वेतन जारी हो पाया।

अब नाम पर होता है गर्व
शुरुआत में लोग उनके नाम का मजाक उड़ाते थे, लेकिन धीरे-धीरे सब उनके व्यवहार के कायल हो गए। आज जो भी उनको जानता है, सबको अच्छे लगते हैं. उनके नाम पर सबको गर्व है। लोगों का कहना है कि इससे बड़ा देशभक्ति का जज्बा क्या हो सकता है कि राष्ट्रीय पर्व के ऊपर उनका नाम है।

गणतंत्र दिवस पर मनाते हैं 26 जनवरी का जन्मदिन
टेलर इस गणतंत्र दिवस पर अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दिन पहले स्टाफ द्वारा तिरंगा फहराया जाता है. राष्ट्रगान आदि के बाद 26 जनवरी टेलर का जन्मदिन मनाया जाता है।

Share:

Next Post

Padma Award 2022 in Science: 8 वैज्ञानिकों को मिला इस बार पद्म सम्मान

Wed Jan 26 , 2022
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स (Padma Awards) की घोषणा कर दी है. इस साल 8 लोगों को साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पद्म अवॉर्ड्स दिए गए हैं. जिसमें से एक पद्म भूषण (Padma Bhushan) और सात पद्म श्री (Padma Shri) शामिल हैं। पद्म भूषण से नवाजा गया है भारतवंशी मेक्सिकन वैज्ञानिक स्व. […]