बड़ी खबर

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म जगत में पूरे किए 55 साल


मुंबई । सदी के महानायक (Megastar of the Century) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हिंदी फिल्म जगत में (In Hindi Film Industry) 55 साल पूरे किए (Completed 55 Years) । बिग बी इसे लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अमिताभ बच्चन के इतने सालों के सफर पूरे होने पर खास तस्वीर बनाई गई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।


अपनी तस्वीर का एआई वर्जन शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन लिखा है, “सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया में 55 साल .. और एआई मुझे इसकी व्याख्या देता है।” जो तस्वीर अभिनेता ने शेयर की है, उसमें उनके दिमाग में सिनेमा और इसकी मेकिंग व शूटिंग को दिखाया गया है। अभिनेता के फैन उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। उनकी पोस्ट पर प्रथमेश नाम के यूजर ने लिखा, “दुनिया के बेस्ट एक्टर, सिर्फ और सिर्फ बिग बी।” एक यूजर ने लिखा,” अमित जी आप इससे भी विशाल हैं, आपने बहुत कुछ दिया है सिनेमा को। एक क्रेजी माशूका से ज्यादा मोहब्बत की है।”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के 55 साल पूरे होने के साथ ही बिग बी को भी अभिनय की दुनिया में कदम रखे पूरे 55 साल हो चुके हैं। अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

उन्होंने कहा था कि जब वह पहली बार ऑडिशन देने गए और निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास को पता चला कि वह महान कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, तो उन्होंने अमिताभ के प्लान के बारे में बताने के लिए हरिवंश राय बच्चन को कॉल कर दिया था। बिग बी ने कहा,”जब मैं ‘सात हिंदुस्तानी’ की ऑडिशन के लिए गया तो ख्वाजा अब्बास ने मेरा नाम पूछा, जब मैंने बताया कि मैं अमिताभ बच्चन हूं तो उन्होंने मेरे पिता का नाम पूछा और मैंने बताया हरिवंश राय बच्चन। मेरे पिता का नाम सुनकर उन्होंने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा और मेरे पिता को कॉल कर दिया। उन्हें लगा मैं अपने घर में बिना बताये ऑडिशन देने आया हुआ। तो उन्होंने मेरे पिता को कॉल करके पूछा कि उन्हें ये पता है या नहीं।”

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’ है। इसमें वह दो साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस पौराणिक फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं और यह इसी साल रिलीज होगी।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह के स्पष्टीकरण पर सुनवाई करेगा

Sat Feb 17 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को (On Monday) चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह (Returning Officer Anil Masih) के स्पष्टीकरण (Clarification) पर सुनवाई करेगा (To Hear) । रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतपत्रों को विकृत किए जाने का आरोप है । शीर्ष अदालत […]