बड़ी खबर

महबूबा बोलीं- अगर 2014 में जम्मू के लोग न देते BJP को वोट तो कभी न मिलाती उनसे हाथ

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे जम्मू से किसी नेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन जनता को मालूम होना चाहिए कि जो पार्टी जम्मू से किसी को उपराज्यपाल (LG) नहीं बना सकती है वह सीएम कुर्सी कैसे देगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर बीजेपी चाहती तो जम्मू से किसी को प्रदेश का उपराज्यपाल बना सकती थी, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने यूपी से जम्मू-कश्मीर का एलजी बनाया. साथ ही उन्होंने बीजेपी से सावल किया कि क्या जम्मू का कोई भी व्यक्ति एलजी बनने के लायक नहीं था?

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू के लोगों ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता का समर्थन किया है. मैंने अपना बचपन भी जम्मू में बिताया है और मुझे पता है कि डोगरा संस्कृति कितनी सुंदर है. लेकिन अब इस अमीर शहर के लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है और अब उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने गलतियां की हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं अक्सर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाती थी. तब बहुत ज्यादा पैदल चलना पड़ता था. वहां से वापस आने पर मैं बहुत थक जाती थी. तब सेठी साहब की पत्नी मेरे पाव धोती थीं जैसे एक मां करती है.

बस हिंदू- मुस्लिम करने लगते हैं
पीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि अगर 2014 में बीजेपी को वोट नहीं दिया होता तो मुफ्ती मोहम्मद सईद कभी बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाते. मुफ्ती साहब ने बीजेपी के साथ इसलिए हाथ मिलाया था कि जम्मू ने बीजेपी को वोट दिया. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या जम्मू में कोई इस लायक नहीं है जिसे प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी या गवर्नर का एडवाइजर बनाया जा सकता था. हम तो जम्मू कश्मीर बैंक के चेयरमैन कम से कम जम्मू का बनाते थे. लेकिन उन्होंने जम्मू को कुछ नहीं दिया और जब देने की बात आती है तो बस हिंदू- मुस्लिम करने लगते हैं.


लोग वोट देकर एमएलए चुनते हैं और आप उन्हें पैसों से खरीदते हैं
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बेरोजगारी सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर में है. जितनी भी नौकरियां इन्होंने आज तक दी, उन सब की लिस्ट कैंसिल हुई. ये (BJP) परिवारवाद और भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन अब सब इंस्पेक्टर लिस्ट को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, बीजेपी कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. लेकिन सोचने की बात है कि आखिर बीजेपी दुनिया में सबसे अमीर पार्टी कैसे बनी? उसके पास इतने पैसा कहां से आएं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है, जिन्होंने लोगों की जेब काटी है. जब ईडी, एनआईए और बाकी संस्थाएं फेल हो जाती हैं तो यह पैसे से काम चलाते हैं. आपने लोकतंत्र का गला घोंटा है. लोग वोट देकर एमएलए चुनते हैं और आप उन्हें पैसों से खरीदते हैं.

देश के लिए जान तक दे दी
उन्होंने कहा कि अमित शाह जब आप परिवारवाद की बात करते हैं तो शहजादे की बात करते हैं. आपका अपना शहजादा जय शाह याद नहीं आता? आपको अरुण जेटली का बेटा याद नहीं आता? आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा याद नहीं आता? आपको साहिब सिंह वर्मा का छोटा बेटा याद नहीं आता? आपको अनुराग ठाकुर याद नहीं आता? महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर में क्या फर्क है? राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने इस देश में 4 साल के अंदर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को लाया जो आज आप देख रहे हैं. इतना ही नहीं इस देश के लिए जान तक दे दी.

Share:

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान की पीठ थपथपाई

Sun Oct 9 , 2022
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) उमा भारती (Uma Bharti) ने मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के लिए (For Action on Illegal Drug Trade) मुख्यमंत्री चौहान की पीठ (CM Chouhan’s Back) थपथपाई (Pats) । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देशों के बाद नशे की अवैध कारोबार […]