आचंलिक

ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गंजबासौदा। रेल्वे अप डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेल मंत्रालय के नाम स्थानीय स्टेशन प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की गई है। सौंपे गऐ ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रेन क्रमांक 22165 एवं 22166 भोपाल से सिंगरौली से भोपाल के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को डेली चलाया जाए। जिससे मध्यप्रदेश के कई जिलों से राजधानी आने वाले सेवा कर्मियों व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ मिल सकेगा एवं रेलवे को राजस्व की प्राप्ती होगी, ट्रेन क्रमांक 51824 एवं 51828 झांसी इटारसी पैसेंजर को पुन: प्रारंभ किया जाए इस पैसेजर से ग्रामीण कस्बे के छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ होगा एवं कम दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्री लाभान्वित होगे, गंजबासौदा से अयोध्या के लिए जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है। जिले में रघुवंशी समाज के लोग बड़ी मात्रा में निवास करते हैं। हम सबके आराध्य देव भगवान श्री राम जी के दर्शन हेतु अयोध्या जाने के लिए सीधी ट्रेन ना होने से अन्य स्टेशन तक जाना पडता है अत: गाड़ी क्रमांक 15023 एवं 15024 साप्ताहिक गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव गंजबासौदा, विदिशा में कराया जाऐ।



जिससे आराध्य भगवान के दर्शनों के लिए सीधी गाड़ी मिल सकेगी, ग्वालियर से भोपाल के मध्य एक जन शताब्दी का संचालन भी किया जाए जो प्रात: ग्वालियर से भोपाल की ओर प्रस्थान करे तथा शाम को ग्वालियर की ओर प्रस्थान करे ग्वालियर राजनीतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण जिला है। इसलिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों का आना जाना ग्वालियर होता है। अत: ग्वालियर से भोपाल के मध्य एक जन शताब्दी ट्रेन का संचालन किया जाए, कोटा से भोपाल के मध्य भी एक डेली इंटरसिटी का संचालन किया जाए कोटा में एजुकेशन हब होने के चलते विदिशा, भोपाल, गंजबासौदा एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। जिनसे मिलने उनके अभिभावक का आना जाना लगा रहता है। उनकी समस्याओं एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक डेली इंटरसिटी का संचालन किया जाए, गाड़ी क्रमांक 22162 को प्रात: 5.30 बजे के स्थान पर दमोह से प्रात: 6.00 बजे रवाना किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इस मौके पर अनेक अपडाउनर्स मौजूद थे।
फोटो 2

 

Share:

Next Post

सरकार कर रही है आस्था साथ खिलवाड़, जैन समाज नाराज

Mon Dec 19 , 2022
विदिशा। शहर में रविवार का दिन जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन एवं आमो-प्रमोद का स्थल केन्द्र एवं झारखंड सरकार द्वारा बनाए जाने के विरोध में मौन प्रदर्शन का रहा।इस मौन रैली में जैन समाज के साथ सभी व्यापारिक धार्मिक तथा राजनीतिक संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह सिद्ध कर दिया कि […]