इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बुध, शुक्र और शनि ग्रह अपनी राशि में मौजूद रहेंगे

शिव और सौम्य योग में आज वैशाख पूर्णिमा

इन्दौर।  आज वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि (Full moon date) है। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व रहता है। आज पूर्णिमा तिथि (Full moon date) बेहद खास भी रहने वाली है क्योंकि इस तिथि पर चार शुभ संयोग (auspicious coincidence) बन रहे हैं और तीन ग्रह अपनी ही राशि में रहेंगे। इस वजह से वैशाख पूर्णिमा (vaishakh purnima) इस बार महत्वपूर्ण है। इस ग्रह-नक्षत्र के संयोग के साथ बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव भी मनाया जाएगा। वैशाख पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले स्नान, दान, जप-तप, पूजा-पाठ का कई गुणा अधिक पुण्य फल मिलेगा।
इस बार कई शुभ संयोग बन रहे हैं इसकी शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग से होगी, यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है और सभी इच्छाओं और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है। इसके साथ ही भगवान शिव का महायोग शिव योग और सौम्य योग भी इस दिन बन रहा है। वैशाख पूर्णिमा पर ग्रह-नक्षत्र की भी शुभ स्थिति देखने को मिलेगी। इसमें बुध, शुक्र व शनि ये तीनों ग्रह अपनी ही राशि में स्थित रहेंगे। सितारों के शुभ प्रभाव से इस दिन किए जाने वाले धार्मिक कार्य का विशेष फल मिलेगा। हालांकि कोरोना (Corona) के चलते आज श्रद्धालु क्षिप्रा और नर्मदा में स्नान करने नहीं जा पाएंगे।


आज के दिन यह करें
वैशाख पूर्णिमा (vaishakh purnima) के दिन आप विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और मूंग की दाल का दान करे ऐसा करने से आपकी सभी बाधाएं और संकट दूर होंगे और आपका ध्यान सही कार्यों की तरफ केंद्रित होगा साथ ही कई जन्मों के पाप भी कट जाते हैं। वैशाख पूर्णिमा (vaishakh purnima) के दिन छात्रों को कलम या कॉपी उपहार स्वरुप दे सकते है ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है और देवताओं के गुरु बृहस्पति देवा का आशीर्वाद मिलता है। आज आप गुरुमंत्र भी ले सकते है।

Share:

Next Post

आज दोपहर से चंद्रग्रहण, सूतक मान्य नहीं होगा

Wed May 26 , 2021
इन्दौर। पूर्णिमा को आज दोपहर से चंद्रग्रहण लगेगा यह चंद्रग्रहण देश के पूर्वोत्तर भाग में और पश्चिम बंगाल के कुछ भाग में दिखाई पड़ेगा। देश के बाकी भागों में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा। चंद्रग्रहण आज दोपहर 2.18 बजे शुरू होगा, जो शाम 7.19 बजे तक रहेगा लेकिन सूतक मान्य नहीं होगा। चंद्रग्रहण […]