खेल

मेसी और रोनाल्डो Fifa सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2021 के लिए नामित

ज्यूरिख। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी (Argentine striker Lionel Messi) और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portugal captain Cristiano Ronaldo) को फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2021 (fifa best men’s player 2021) के लिए नामित किया गया है।

पुरस्कार विजेताओं का खुलासा 17 जनवरी 2022 को एक ऑनलाइन समारोह में किया जाएगा। लिवरपूल के स्टार मोहम्मद सालाह को भी इस साल उनके अविश्वसनीय फॉर्म के बाद इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

करीम बेंनजेमा, केविन डी ब्रून, और नेमार सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी के लिए नामित किए गए कुछ प्रमुख नाम हैं।

वहीं, स्टिना ब्लैकस्टेनियस,ऐताना बोनमती, लकी ब्रोन्ज,मैग्डेलेना एरिक्सन सहित 13 खिलाड़ियों को महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है।


इसके अलावा फीफा सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरूष कोच, सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरूष गोलकीपर श्रेणियों की भी सूची जारी की गई है।

फीफा ने एक बयान में कहा, “सार्वजनिक मतदान फीफा.कॉम पर खुला है और 10 दिसंबर 2021 को रात के 23:59 बजे तक चलेगा।”

फ़ुटबॉल का शीर्ष निकाय जनवरी 2022 की शुरुआत में सात श्रेणियों में से प्रत्येक में तीन फाइनलिस्ट की घोषणा करेगा

उम्मीदवारों का चयन दो विशेषज्ञ पैनल (एक महिला फुटबॉल के लिए और दूसरा पुरुष फुटबॉल के लिए) द्वारा किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Reliance का मार्केट कैप 72 हजार करोड़ रुपये कम हुआ, आगे निकला एचडीएफसी

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के बीच होने वाली 15 अरब डॉलर की प्रस्तावित डील (Proposed deal worth $15 billion) के रद्द होने का असर मंगलवार को भी स्टॉक मार्केट में रिलायंस के शेयरों के कारोबार पर साफ साफ नजर आ रहा है। आज शुरुआती कारोबार में ही रिलायंस […]