मेक्सिको। मेक्सिको (Mexico) में सड़क के ऊपर से गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन(Metro Train) का पुल अचानक ढह (Bridge suddenly collapsed) जाने से दर्दनाक हादसा(Accident) हो गया। इस घटना में 20 लोगों की मौत(20 Death) हो गई, 70 से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ, जब एक मेट्रो ट्रेन(Metro Train) ऊपर से गुजर रही थी। दुर्घटना में ट्रेन के डिब्बे पुल से नीचे लटक गए। सड़क पर चल रही कारें इनकी चपेट में आ गईं।
स्थानीय चैनल और इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी आया है। जो हादसे की भयावहता की तस्वीर पेश कर रहा है। राहत कार्य करने वाले दल को सीढ़ियां लगाकर मेट्रो की बोगी से मृत और घायलों को निकालना पड़ा। मेक्सिको की मेयर क्लाउडिया शिनबॉम ने बताया कि कुछ समय तक राहत कार्य रुका रहा, क्योंकि ट्रेन की बोगी लटकी हुई थी, ऐसे समय में मदद करना खतरनाक हो सकता था। बाद में क्रेन भेजने के बाद ही राहत कार्य शुरू हो सका। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved