टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रही MG Motor की नई EV, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

नई दिल्ली (New Delhi)। MG Motor India ने हाल ही में अपने नए MG Comet EV को लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। MG Comet EV का लॉन्च 19 अप्रैल को होने वाला है। लेकिन अधिकारिक लॉन्च से पहले ही इसका एक यूनिट बाहर आ गया है। कंपनी इसे कमर्शिअल तौर पर गुजरात के हलोल प्लांट में तैयार कर रही है। कहा गया है कि यह एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च की जाएगी इसलिए इसे खासतौर पर भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इलेक्ट्रिक कार में 20kWh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। आइए इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट आपको बताते हैं।

MG Comet EV कीमत (Price)
MG Comet EV आकर्षक दिखने वाली अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी 19 अप्रैल को अधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसका प्रोडक्शन यूनिट रिवील हो गया है। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है।


MG Comet EV के खास फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तरह के तकनीकी फीचर्स (Features) दिए जाने की बात कही गई है। जैसे कि इंटरनेट ऑफ व्हीकल्स (IoV), मल्टीमीडिया और कनेक्टेड फीचर्स। इसके डैशबोर्ड पर 10.25 इंच के दो बड़े डिस्प्ले देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नेविगेशन, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद होंगे। कार में थ्रीडोर हैचबैक इस्तेमाल किया गया है। इस EV की लम्बाई 2974mm, हाइट 1631mm और चौड़ाई 1505mm है। इसमें 20kWh की बैटरी (Battery) देखने को मिल सकती है जिसमें 250 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कार की पावर (Power) के बारे में कहा गया है कि यह रियर एक्सल पर 45bhp पावर और 110Nm टॉर्क पैदा कर सकती है। इसके अलावा इस ईलेक्ट्रिक कार में पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट फीचर, कीलेस एंट्री एंड गो, ड्राइव मोड, एंड्रॉयड ऑटो, Apple CarPlay और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। साथ ही इन्हें बनाने वाले स्टार्टअप भी तेजी से विकास कर रहे हैं। MG Comet EV से उम्मीद लगाई जा रही है कि यह देश की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी जगह बना सकती है।

Share:

Next Post

इंदौर: 4 करोड़ का उद्यान बनाया, 5 साल किया मेन्टेनेंस, अब शराब पीने वालों का नया ठिकाना बना

Mon Apr 17 , 2023
उद्यान का मेन्टेनेंस देख रही कंपनी का करार खत्म, स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कहा- अब निगम संभाले इंदौर। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र में 4 करोड़ की लागत से सीपी शेखर नगर उद्यान बनाया था और इसकी खूब तारीफें हुई थीं। पांच साल तक गाजियाबाद की एक कम्पनी ने […]