इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू-घाटाबिल्लौद रोड खस्ताहाल, टोल कंपनी का कहना-मरम्मत करना मुश्किल

  • एमपीआरडीसी के अधिकारी परेशान, लोगों का कहना-गड्ढे वाले रोड का नहीं देंगे पैसा

इंदौर। मध्यप्रदेश सडक़ परिवहन निगम (एमपीआरडीसी) हाईवे और मध्यम मार्ग की सडक़ों की मॉनीटरिंग करता है। इंदौर डिवीजन में एमपीआरडीसी की मॉनीटरिंग वाली सबसे खस्ताहाल सडक़ महू-घाटाबिल्लौद के बीच है। यहां टोल कंपनी ने विभाग को कह दिया है कि वह सडक़ की मरम्मत करने की स्थिति में नहीं है। वहीं यहां से गुजरने वाले लोग आए दिन खस्ताहाल सडक़ों को लेकर चक्काजाम कर रहे हैं।
एमपीआरडीसी के अधिकारी पुरानी सडक़ों को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहे। टोल कंपनियां इनके निर्देश को हवा में उड़ाती हैं। वहीं इंदौर और धार दो अलग-अलग डिवीजन इसलिए बनाए गए थे कि सडक़ का मरम्मत कार्य व्यवस्थित हो, लेकिन अधिकारियों की कमजोर कार्यशैली और टोल कंपनियों के बढ़ते हौसले के बीच जनता को टोल चुकाने के बाद भी गड्ढे वाले रोड से गुजरना पड़ रहा है। दरअसल महू-घाटाबिल्लौद के 27 किलोमीटर मार्ग के हालात साल में 3 महीने खराब होना आम बात है, लेकिन इस बार तो टोल कंपनी ने यह कहकर चौंका दिया कि उसके पास इतनी राशि नहीं आती कि रोड की बार-बार मरम्मत कर सके।
सबसे बड़ी दिक्कत घाटाबिल्लौद
इस मार्ग में ज्यादा दिक्कत मेठवाड़ा, इंदौर-अहमदाबाद रोड की क्रॉसिंग की है। प्रदेश के भारी-भरकम टोल में से एक मेठवाड़ा टोल से लोग बचने के लिए मेठवाड़ा होकर महू-घाटाबिल्लौद के 5 किलोमीटर का उपयोग करते हैं और ब्रिज के नीचे सबसे ज्यादा दिक्कत इस समय बनी हुई है। यहां पर छोटी गाडिय़ां जलजमाव के समय निकलना नामुमकिन जैसा हो जाता है।
यह खस्ताहाल रोडमहू- घाटाबिल्लौद, लेबड़-जावरा, लेबड -मानपुर

Share:

Next Post

तीन राज्यों के खराब टमाटरों की इन्दौर में कालाबाजारी

Tue Sep 8 , 2020
कुछ व्यापारियों के लालच के चलते शहरवासियों को खराब टमाटर खिलाए जा रहे इन्दौर। कुछ व्यापारियों के लालच के चक्कर में इन्दौर के लोगों को खराब टमाटर खिलाए जा रहे हैं। यह टमाटर तीन राज्यों से आ रहे हैं और इनकी यहां जमकर बिक्री हो रही है। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में इन […]