इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

महू: टूटी पुलिया से बाइक समेत गिरे शिक्षक की मौत, गांव वालों ने मचाया हंगामा

इंदौर: बड़गोंदा थाना (Bargonda police station) इलाके में कल रात एक शिक्षक (Teacher) की टूटी हुई पुलिया (broken bridge) से गिरने से दर्दनाक मौत (painful death) हो गई। वह बाइक (Bike) पर सवार थे। बाइक समेत ही वह गिर गए। वह अपने ससुराल जा रहे थे। ग्रामीणों ने अफसरों को मौके पर बुलाया और मृतक के परिवार को अनुकंपा नौकरी सहित आर्थिक मदद के लिए नाराजगी भी जताई। ग्रामीण अंचल के एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी के अनुसार मृतक का नाम राम प्रसाद कटारे है, जो मानपुर थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले हैं। कल शाम करीब 7 बजे वह मोटरसाइकिल से मांगलिया (Mangalia) अपने ससुराल जा रहे थे।


चोरल डेम (Choral Dame) की पुलिया वह पार कर रहे थे तभी असंतुलित होकर बाइक सहित पुलिया के नीचे जा गिरे। पत्थरों पर गिरने से उन्हें गंभीर चोटे आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए थे। वह राम प्रसाद (Ram Prasad) को जानते थे। लोगों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के लिए भी नजर आया, क्योंकि पुलिया टूट गई थी लेकिन उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। मौके पर ही अधिकारियों को बुलवाया गया। जहां इस बात का आश्वासन लिया गया की राम प्रसाद के परिवार को पूरी आर्थिक सहायता मिलेगी उसके बाद शव को रवाना किया गया।

Share:

Next Post

अगर किसी ने बेटियों के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर यमराज कर रहे होंगे इंतजार: CM योगी

Mon Sep 18 , 2023
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानून संरक्षण के लिए है. लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने की इजाजत किसी को नहीं है. […]