टेक्‍नोलॉजी

Mi MIX 4 सीरीज जल्‍द लेगी एंट्री, लॉन्‍च से पहले सामने आए से फीचर्स


लंबे समय से चर्चा है कि Xiaomi अपना लेटेस्‍ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 4 फोन जल्‍द लॉन्‍च करेगी। Mi MIX सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है और हाल ही में इसे TENAA और 3C जैसी चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट्स पर मॉडल नंबर M2016118C से देखा गया है। इन साइट्स से एमआई मिक्स 4 की वेरिएंट्स डीटेल लीक हुई हैं, जो कि नई जानकारी है। लीक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mi MIX 4 को 3 शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Mi MIX 4 को 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ ही 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। भारत समेत अन्य देशों में मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में इस तरह की स्टोरेज देखने को मिलती है। खबर आ रही है कि एमआई मिक्स 4 स्मार्टफोन को अगले महीने पहले चीन में और फिर भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी एमआई मिक्स 4 में कई शानदार और अडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि अब तक बेहद कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिले हैं।



Xiaomi Mi MIX 4 फोन संभावित फीचर्स
Xiaomi Mi MIX 4 की संभावित खूबियों की बात करें तो अब तक जितनी भी जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.6 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज होगा। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस होगा और खास बात यह है कि इसमें फ्रंट कैमरा के लिए कोई नॉच सेटअप देखने को नहीं मिलेगा, यानी इसमें सेल्फी के लिए अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप होगा। शाओमी एमआई मिक्स 4 को एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

बैटरी और कैमरा
Xiaomi Mi MIX 4 में 5000 एमएएच की बैटरी दिख सकती हैं, जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिख सकता है। एमआई मिक्स 4 में कई और लेटेस्ट और मोस्ट फेवरेट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस फोन को 40 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। अगले महीने इस फोन को Mi CC 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

Next Post

Jio ने जोड़े 35.5 लाख ग्राहक, Airtel ने 46.1 लाख ग्राहक गंवाए

Fri Jul 30 , 2021
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulatory Trai) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मई में 46.13 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक गंवाया है, जबकि प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की संख्या में 35.54 लाख का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार भारतीय दूरसंचार बाजार ने मई में एक दिलचस्प तस्वीर पेश […]