टेक्‍नोलॉजी

MI10T आज हो रहा है भारत में लान्‍च कीमत व फीचर जाने

आधुनिक युग में टैक्‍नोलॉजी की सहायता से मानव जीवन ने बहुत तरक्‍की की है और‍ निरंतर करती ही जा रही है । Mi 10T Pro और Mi 10T स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाना है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। Xiaomi इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से लाइवस्ट्रीम करेगी। Mi 10T Pro और Mi 10T स्मार्टफोन को सितंबर में ग्लोबली पेश किया गया था। यह दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 865 प्रोसेसर से लैस हैं। इन दोनों ही फोन में एक-जैसा होल-पंच डिज़ाइन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। दोनों ही मी 10टी और मी 10टी प्रो फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी।

यूरोप में Mi 10T को EUR 499 यानि करीब 43,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि Mi 10T Pro को EUR 599 लगभग 51,700 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह स्मार्टफोन इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किए जाएंगे।
इस सीरीज में सबसे खास फीचर 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। जो कि यूजर्स को शानदार डिस्प्ले क्वालिटी के साथ ही बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में आपको 108MP का कैमरा मिलेगा। जो कि फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बिल्कुल बदल देगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​उपलब्ध होगा। इस सीरीज को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। Flipkart पर यह स्मार्टफोन ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसे ग्रे कलर में ही लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

Next Post

जिंदा जले NCP नेता, गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Thu Oct 15 , 2020
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता संजय शिंदे (NCP leader Sanjay Shinde) की गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी के अंदर जलने की वजह से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता संजय शिंदे की गाड़ी में आग उस […]