इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से भी पलायन, पटना-हावड़ा ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़

 


जो ट्रेनें खाली थीं, अब उनके वेटिंग लिस्ट की स्थिति बनने लगी
इंदौर। जिस तरह से महाराष्ट्र (Maharashtra) के शहरों से यूपी-बिहार (UP-Bihar) के लोगों का पलायन शुरू हो गया है, उसी तरह इंदौर (Indore) से भी धीरे-धीरे इन दोनों प्रदेशों के लोग यहां से रवाना होने लगे हैं। इससे इंदौर से पटना और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों (trains) में वेटिंग (waiting) बढ़ती जा रही है। अभी तक इन ट्रेनों में सामान्य वेटिंग थीं। इससे अब इंदौर स्टेशन पर भीड़ भी देखने को मिल रही है।


इंदौर में बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार  (Bihar) से आए लोग रहते हैं। इनमें अधिकांश छोटे-मोटे काम कर अपना जीवन यापन करते हैं। पिछली बार जब कोरोना बढ़ा था, तब बड़ी संख्या में यहां से लोगों ने पलायन किया था। जो लोग स्थायी रूप से बस चुके हैं, वे तो नहीं गए, लेकिन छोटे-मोटे काम करने वाले लोग जरूर यहां से चले गए। अब एक बार वही स्थिति बन रही है और इन्दौर से उत्तरप्रदेश तथा बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनो में वेटिंग बढऩे लगी है। आज शाम इन्दौर से रवाना होने वाली पटना स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग का आंकड़ा 100 के ऊपर पहुंच चुका है तो अभी तत्काल कोटे में सीटें उपलब्ध हैं, वहीं आने वाले दिनों में भी इस ट्रेन में वेटिंग लग गई है। वहीं इस ट्रेन के जनरल कोच में भी यही स्थिति बनी हुई है, वहीं 24 अप्रैल तक ट्रेन में वेटिंग की स्थिति है। पटना एक्सप्रेस में लगातार वेटिंग बढ़ाती जा रही है, जिसका आंकड़ा 100 से 150 के बीच पहुंच गया है। इन्दौर से हावड़ा के लिए भी सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलती है। यह ट्रेन उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ती है, इसके लिए लगातार वेटिंग बढ़ती जा रही है। आज यह ट्रेन इन्दौर से रवाना होगी, जिसमें वेटिंग लिस्ट की स्थिति बनती है, वहीं आने वाले 15 दिनों में भी ट्रेन में वेटिंग लग गई है। हालात यह है कि आज रात इन्दौर से रवाना होने वाली इस ट्रेन के स्लीपर और थर्ड एसी में तत्काल कोटे में टिकट उपलब्ध हो रहे हैं। फिलहाल इन दोनों ट्रेनों में भी वेटिंग नजर आ रही है। शहर में लगे लॉकडाउन (lockdown) के बाद लोगों को लग रही है कि कहीं इसकी अवधि बढ़ा दी गई तो कहीं वे पिछली बार की तरह यहां ने फंस जाए।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब बैंकों को लगेगी 7 हजार करोड़ की चपत !

Sat Apr 10 , 2021
नई दिल्‍ली । पिछले साल के मोरेटोरियम (Moratorium) के दौरान ग्राहकों को राहत मिली। लेकिन एक बड़ा सवाल यह था कि क्या बैंक (Bank) ब्याज पर ब्याज वसूल सकते हैं। इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने साफ किया कि बैंक ऐसा नहीं कर सकते हैं। अदालत (Court) ने अपने फैसले में 2 करोड़ […]