बड़ी खबर

मंत्री का दावा-देश में तहसीलदार और पटवारी लेते है दो प्रतिशत रिश्वत, हो रहा विरोध

कोटा। राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Industries Minister Parsadi Lal Meena) ने कहा कि देशभर में तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों (Tehsildars) और पटवारियों (Patwaris) के बीच दो फीसदी रिश्वत लेने की प्रथा( practice of taking bribe of two percent) है।
दरअसल मीणा ने बूंदी में एक जन सुनवाई के दौरान कहा, ‘भारत में कहीं भी एक ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी नहीं मिल सकता। मैं छठी बार विधायक हूं और तीसरी बार मंत्री हूं… कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिनियुक्त थे, वे हमेशा दो फीसदी (रिश्वत) लेते हैं।’



उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य सत्येश शर्मा की ओर से तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) प्रीतम कुमारी मीणा को प्रतीक्षित तैनाती आदेश (एपीओ) मिलने का मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री की ओर से यह प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बीच पार्टी के बूंदी शहर के अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशीष गुप्ता के खिलाफ उनकी शिकायतों को कथित रूप से नहीं सुनने के लिए मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में कभी भी बूंदी जिले के प्रभारी परसादी लाल मीणा को जिले का दौरा नहीं करने देंगे।

 

Share:

Next Post

रातों रात ये महिला बनी अरबपति, खाते में आए 3700 अरब रुपये, जानें फिर क्‍या हुआ...

Thu Jul 1 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिका(America) के लुइसियाना के रहने वाले डैरेन जैम्स के परिवार (Darren James’ family) का भाग्य रातों रात बदल गया. अचानक उनकी पत्नी के खाते में इतनी रकम जमा हुई, कि वे अरबपति (billionaire) बन गए. उन्होंने बताया कि पत्नी के चेज बैंक के खाते में $50bn यानि 3700 अरब रुपये जमा हुए. ये ट्रांजैक्शन […]