बड़ी खबर

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा में रह रहे भारतीयों की टेंशन बढ़ी दी है. इसी बीच बुधवार (20 सितंबर) को विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.


इसमें कहा गया कि कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वहां बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है. साथ ही जो नागरिक कनाडा की यात्रा करने वाले हैं वो भी सावधानी बरतें. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं.

Share:

Next Post

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे अजीत डोभाल, पार्लियामेंट ऑफिस में हो रही मीटिंग; जानें वजह

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार (20 सितंबर) को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. उनकी ये मुलाकात पार्लियामेंट स्थित ऑफिस में हो रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मुलाकात में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बात हो रही है. भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान […]