उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने किया किडनैप, मुंह दबाकर लूट ली लाखों की ज्वैलरी

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में अपराधियों ने अपराध करने के नए-नए तरीके अपनाना शुरू कर दिए हैं. अब तक लूट की वारदात धारदार हथियारों के बल पर होती थी. सोमवार की रात को शहर में एक ऐसी लूट की वारदात हुई, जिसमें अपराधियों ने पहले एक वृद्धा का अपहरण किया. उसके बाद वृद्धा के साथ मारपीट करते हुए सोने की चूड़ी, कान के टॉप्स और चैन छीनकर सुनसान इलाके में वृद्ध को छोड़कर भाग गए. चोरी की यह वारदात वेदनगर में रहने वाली 74 वर्षीय शकुंतला पांडे के साथ हुई है.

शंकुतला देवी (Shankutala Devi) रोजाना की तरह ही सोमवार रात क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) पर दर्शन करने गई थीं. जहां से वह वापस पैदल घर की ओर लौट रही थीं. उसी दौरान एक फोर व्हीलर गाड़ी से 2 बदमाश बाहर निकले, जिन्होने वृद्धा का मुंह दबाया और गाड़ी में बैठाकर गायब हो गए. शकुंतला पांडे अपने साथ हुई इस घटना के बारे में कुछ समझ पाती. इसके पहले ही दोनों बदमाशो ने उन्हें धमकाया और अपने साथ लेकर चले गए.

बदमाश वृद्धा को चिंतामण ब्रिज मार्ग भूखी माता मंदिर क्षेत्र में लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने वृद्धा को सोने के आभूषण के लिए मारना शुरू कर दिया लेकिन इस मारपीट से घबराई वृद्धा ने गले से सोने की चेन, कान के टॉप्स व हाथ में पहनी पीतल की चूडियां जिन्हें बदमाश सोने की समझ रहे थे निकालकर दे दी.


आभूषण मिलते ही दोनो बदमाशों ने उन्हें गाड़ी का दरवाजा खोलकर धक्का देकर बाहर फेंक दिया और भाग गए. इस दौरान सूनसान रास्ते पर पड़ी वृद्धा को यहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी मनीष ने देखा और पूछताछ की तो वृद्धा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद मनीष ने परिजनों का नबंर लेकर कॉल किया और सूचना दी. इसके बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस ने भादवि की धारा 365, 392 में केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

नानाखेड़ा थाने के एसआई सुरेश कलेश ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालाना शुरू किए हैं. साथ ही हम यह जानकारी भी जुटा रहे हैं कि अपहरणकर्ता किस रास्ते से वृद्धा को लेकर भूखी माता तक पहुंचे थे.

सोमवार रात जब शकुंतला पांडे मंदिर से दर्शन कर घर नहीं पहुंची तो बेटी स्मृति ने अपने बच्चों को नानी को देखने के लिए मंदिर तक भेजा था. जहां बच्चों को नानी तो नजर नहीं आई लेकिन रास्ते में उनकी चप्पल जरूर दिखाई दी थी. इसकी जानकारी उन्होंने घर पर दी थी. इसके बाद स्मृति ने परिवार के अन्य सदस्यों को इस बारे में बताया और किसी दुर्घटना और तबीयत खराब होने की आशंका में निजी अस्पतालों में उनकी तलाश करने का प्रयास किया था.

बेटी स्मृति ने बताया कि मां का अपहरण कर ले गए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन और टॉप्स लूट ले गए. इन बदमाशों ने मां के हाथों की चूड़ियां भी निकलवा ली थी, लेकिन यह पीतल के थे. उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर घटना है. पुलिस को इस मामले में सख्ती से एक्शन लेना चाहिए.

Share:

Next Post

गाजा के इस बदनसीब ने इजराइली हमलों में 103 रिश्तेदारों को खोया

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उम्मीद है कि 4 मार्च तक इजराइल हमास के बीच युद्धविराम हो जाएगा. युद्धविराम की शर्तों के तहत, गाजा में अस्पतालों की मरम्मत की जाएगी, 500 सहायता ट्रक हर दिन पट्टी में प्रवेश करेंगे. मसौदे में इजराइली-हमास के बंधकों को रिहा करने की भी शर्त रखी गई है […]