विदेश

काबुल एयरपोर्ट के पास दागी गई मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे (Fire Rockets) गए हैं. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है. इन रॉकेट्स को एक वाहन पर रखकर एयरपोर्ट की ओर दागा गया था. इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. यहां से चार मिसाइलें दागी गई थीं, इनमें से एक सीधे एक घर में जाकर लगी.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी (University) के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए थे, वह वाहन जल चुका है. कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम (Kabul Air Field Defense System) ने नाकाम कर दिया है. सोमवार सुबह (Monday morning) हुए हमले को व्हाइट हाउस (White House) द्वारा भी कन्फर्म कर दिया गया है. अमेरिकी एनएसए और चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी है. अमेरिका के मुताबिक, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के चल रहा है.


31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. इसी के बाद अमेरिका द्वारा काबुल में एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाया गया था. रविवार को हुई एक स्ट्राइक में आम लोगों की भी जान गई थी. हालांकि, अमेरिका द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था कि 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट पर कई हमले किए जा सकते हैं.

Share:

Next Post

राज्यपाल ने किए महाकाल दर्शन, विश्वविद्यालय में 133 नए कोर्स शुरु करने पहुँचे, सांदीपनि आश्रम भी गए

Mon Aug 30 , 2021
राज्यपाल ने किए महाकाल दर्शन, विश्वविद्यालय में 133 नए कोर्स शुरु करने पहुँचे, सांदीपनि आश्रम भी गए उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय में 133 कोर्स प्रारंभ हो जाएंगे जो कि पूर्व में 50 थे। प्रदेश के राज्यपाल ने आज इसके शुभारंभ के पूर्व महाकाल में दर्शन किए। नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज उज्जैन पहुँचे और यहाँ […]