देश राजनीति

मिशन 2024: सपा ने रामचरित मानस विवाद से किया किनारा, शिवपाल ने MLAs को दी हिदायद

लखनऊ (Lucknow)। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-SP) मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए तैयारी लग गई है। उधर, दमदार वापसी के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी एक्टिव मोड में आ गए। रविवार को शिवपाल ने विधायकों की बैठक ली। शिवपाल ने सपा विधायकों को प्लानिंग को लेकर टिप्स (Tips for planning to legislators) दिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा में मानस का मुद्दा अपनी ओर से नहीं उठाएगी। सभी विधायकों को हिदायत दी गई है कि वह धार्मिक मुद्दे उठाने से परहेज करें और जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरें। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि राम चरित मानस विवाद (Ram Charit Manas Controversy) को तूल देने वाले स्वामी प्रसाद (Swami Prasad) क्या बैकफुट आएंगे?


खुद शिवपाल करीब छह साल बाद सपा मुख्यालय आए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बैठक में नहीं थे। इसलिए उनकी ओर से शिवपाल ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि रामचरित मानस पर कोई भी नेता बयान नहीं देगा। बैठक में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं आए।

शिवपाल ने विधायकों को निर्देश दिए कि सभी नेता विधानसभा सत्र के दिन सुबह 9 बजे विधानसभा में पहुंच जाएंगे। उसके बाद सभी लोग चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचेंगे। अगर उन्हें रास्ते में रोक लिया जाता है तो वे वहीं पर धरना देंगे। इसके बाद 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। इससे पहले सदन में सपा के सचेतक मनोज पांडेय ने कार्यमंत्रणा समिति में पार्टी की ओर से उठाए गए मुद्दों को रखा। बैठक में तय हुआ कि कोई विधायक या पार्टी नेता किसी भी जाति, धर्म और समाज के खिलाफ कोई भी बयान नहीं देगा।

शिवपाल ने दिया जीत का भरोसा
शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा जीतेगी। इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी है। भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल है। उनके राज में कही पर भी जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरेंगे। हम लोग इस तरह लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

Share:

Next Post

Weather: इस साल गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर, टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड

Mon Feb 20 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी और तटीय क्षेत्रों में मौसम (Weather) के तेवर तीखे हैं। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में 2015 के बाद फरवरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोलन में […]