खेल

ICC ODI Rankings: मिताली राज ने रचा इतिहास, फिर से बनीं नंबर एक बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज फिर से नंबर एक बल्लेबाजी बन गई हैं। उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। मिताली ने चार स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष (762 रेटिंग) पर पहुंचीं। बता दें कि इससे पहले मिताली साल 2018 (फरवरी) में शीर्ष स्थान पर पहुंची थीं।

भारतीय कप्तान ने साल 2005 में पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थीं। बता दें कि मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वन-डे में शानदार पारी खेली थीं। भारतीय कप्तान ने पहले व दूसरे वन-डे में क्रमशः 72 और 59 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे वन-डे में 75 रन की नाबाद पारी खेली थीं। 

मिताली के अलावा शीर्ष 10 में स्मृति मंधाना हैं। वह 701 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं। ताजा रैंकिंग में शेफाली वर्मा को भी फायदा हुआ है। उन्होंने दूसरे वनडे में 44 और तीसरे में 19 रनों की पारी खेली थी। 49 स्थानों की छलांग लगाते हुए वह 71वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। वहीं, झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थानों की बढ़त के साथ 53वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 12वीं रैकिंग पर आ गई हैं।

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल 14 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं। उन्होंने 42 और 36 रन की पारियां खेली। सोफिया डंकले नाबाद 73 और 28 रन की पारियां खेलने के बाद 80 स्थान की लंबी छलांग के साथ 76वें पायदान पर हैं। बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की सूची में चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए। दूसरे मैच में 34 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाली केट क्रॉस 25वें से 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं। नेट स्किवर और सारा ग्लेन एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: 22वें और 43वें स्थान पर हैं।

Share:

Next Post

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Tue Jul 6 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सरकार के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। सरकार ने चारधाम यात्रा एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले से शुरू करने का निर्णय लिया था। […]