उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों के भूमिपजन के साथ मना विधायक चौहान का जन्मदिवस

  • नगर के सभी सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों ने किया स्वागत

महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र में विगत 2003 से वर्तमान तक विकास कार्यों को लेकर सतत कार्यरत रहे क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान का आभार कार्यक्रम विधायक मित्र मंडल द्वारा स्थानीय गोपाल मांगलिक परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। 10 दिसंबर को क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान का जन्मदिन भी होने से उनके नगर आगमन पर सबसे पहले रणजीत चौक हनुमान मंदिर पर बाबा रणजीत हनुमानजी की आरती तथा 11 कन्याओं का पूजन किया गया। नगर में जन्मदिन के अवसर पर हुए आगमन पर नगर के व्यापारी संगठनों, व्यवसाईयों, दुकानदारों, आमजनों के साथ ही गांधी मार्ग पर नगर बोहरा समाज की और से कासम अली बोहरा, मुस्तफाभाई बोहरा, ताहेरअली बोहरा आदि समाजजनों द्वारा पुष्पमालाएं पहनाकर श्रीफल तथा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। असाड़ी गली चौराहे पर भी आपका पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।


गोपाल मांगलिक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि क्षेत्र के पूर्व सांसद चिंतामणी मालवीय के साथ विधायक ने नगर पालिका द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क, 30 लाख की लागत के सीसी रोड निर्माण तथा 10 लाख की लागत से बनने वाले यू शेप नाले का भूमिपूजन कर नगर को सौगात दी गई। इस अवसर पर सीएमओ कैलाश चंद्र वर्मा, उपयंत्री निधी पटेल, सृष्टि गुप्ता, गोरीलाल मालवीय, मुकेश माली आदि के साथ नपा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जन्म दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व्यापारी एसोसिएशन, अनाज व्यापारी संघ महिदपुर, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा भाजपा के चारो मंड़लों के द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के चारो मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री पदाधिकारी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष ललित गाडऱ्ी, कैलाश राठी, शिरोमणी मेहता, महिला मोर्चा, पूर्व पार्षद, नगर के सामाजिक संगठन, व्यवसाई संगठन, आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भीम दावरे तथा डॉ. विपुल धाड़ीवाल नें किया । आभार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमा पाण्डे के द्वारा व्यक्त किया गया।

Share:

Next Post

सावधान..! हर रोज 3 लोग आ रहे विदेश से उज्जैन

Sat Dec 11 , 2021
पिछले 13 दिनों में 38 लोग विदेश से लौटे-रेपिड रिस्पांस टीम हाथों हाथ ले रही कोरोना जाँच के लिए सेम्पल उज्जैन। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन विदेश साउथ अफ्रीका से आया है, दुनिया के करीब 31 देशों में विदेश से आने वाले लोगों के कारण यह वेरिएंट फैल चुका है। इसके बढ़ते खतरे के बीच […]