इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विधायक रमेश मेंदोला ने पुलिस कमिश्नर को की शिकायत, की ये मांग

इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो (Indore assembly constituency number two) से रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने एक लाख सात हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी जीत है। चौथी बार विधायक बनने के बाद मेंदोला के समर्थक उन्हें मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी फोटो भी वायरल हो गया है, जिसमें मेंदोला के हाथ में कथित तौर पर एक नेम प्लेट दिख रही है। इसमें उनके नाम के साथ गृह और परिवहन मंत्री लिखा गया है।

हालांकि, यह फोटो फर्जी है। विधायक रमेश मेंदोला ने इसकी शिकायत इंदौर के पुलिस कमिश्नर को की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मुझे अभी कुछ लोगों के माध्यम से ये ज्ञात हुआ है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे फोटो को एडिट कर व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर रहा है। इसमें नेम और नंबर प्लेट की दुकान का बैकग्राउंड लेते हुए मेरे फोटो में छेड़छाड़ की गई है। एक फर्जी नेम प्लेट बनाई गई है। आपसे आग्रह है कि कृपया ऐसा करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


फोटो में रमेश मेंदोला को गृह और परिवहन मंत्री बताया गया है। रमेश मेंदोला की नेम प्लेट के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि समर्थकों ने रमेश मेंदोला को जो नेम प्लेट दी है, उस पर गृह एवं परिवहन मंत्री लिखा है। इसी नेम प्लेट पर नीचे लिखा है कि मिलने का समय 24 घंटे, 365 दिन, नंदा नगर निवास। फोटो में दिख रहा है कि वे भी इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में अभी मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बात पर चर्चा गरमा रही है। इसके बाद मंत्रिमंडल बनेगा। मंत्रिमंडल के लिए कई विधायकों के नाम अभी से चलाए जा रहे हैं। इनमें इंदौर से ही कई नाम सामने आए हैं। सांवेर विधायक तुलसी सिलावट और महू विधायक उषा ठाकुर इस समय शिवराज कैबिनेट में मंत्री है। महेंद्र हार्डिया यहां से पहले स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उनके साथ-साथ नए मंत्रिमंडल के लिए रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और कैलाश विजयवर्गीय के नामों की चर्चा है।

Share:

Next Post

10 तारीख फिर आ रही, आपने जो आशीर्वाद दिया वो...CM शिवराज ने लाडली बहनों को दिया संदेश

Tue Dec 5 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर लाडली बहनों का आभार जाताया (Thanks to the beloved sisters)। मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि ‘मेरी लाड़ली बहनाओं आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है। अभूतपूर्व समर्थन आपने दिया है, बहनों मैं आभारी हूं। […]