उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

विधायक बोले-गांवों के लोगों को ईलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

  • विधानसभा के 21 गाँवों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों को स्वयं के भवन में संचालित करने के लिए आबादी क्षेत्र में 150 बाय 150 फीट के उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण बनाए जाएंगे इसके लिए 21 गांवों का चयन किया गया है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकोंं को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए शहर नहीं जाना पड़े इसलिए उपस्वास्थ्य केंद्र बनाएं जा रहे हैं, जिसके तहत नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेेत्र में विभाग द्वारा 21 गांवों को चिह्नित कर 150 बाय 150 फीट की भूमि आवंटन के निर्देश सीएमएचओ ने दिए हैं।


विधायक के अनुसार विधानसभा के गांव बरखेड़ा जावरा, बटलावदी, भैंसोला, भीकमपुर, बेड़ावन्या, बिरियाखेडी, चांपानेर, घिनोदा, कमठाना, कनवास, केशरिया, नंदियासी, नरसिंहगढ़, पचलासी, श्रीबच्छ, बेरछा, रूनखेड़ा, बडागांव, मोकड़ी, भाटीसुडा, अर्जला का चयन उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया है। इन गांवों में जमीन आवंटन की कार्रवाई एसडीएम द्वारा की जाएगी। विधायक ने बताया अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र के तहत ग्राम उमरना में 42.38 लाख रुपए से उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रशसकीय स्वीकृति मिली है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर काम शुरू किया जाएगा। जिससे उमरना व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूसरे गांव या शहर नहीं जाना पड़ेगा।

Share:

Next Post

UP चुनाव को लेकर टिकैत का बड़ा बयान, कहा- ईमानदारी से हुई काउंटिंग तो...

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के छह चरण के मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि, अगर ईमानदारी से परिणाम आए तो इस बार बीजेपी को काफी नुकसान होगा. यूपी विधान सभा […]