इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल फिर से जल संसाधन मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं विधायक सिलावट

बचे कामों को पूरा करूंगा : सिलावट
इन्दौर। विधायक बनने के 53 दिन बाद कल तुलसी सिलावट फिर से मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सिलावट को वही विभाग मिलेगा या उनके विभाग में परिवर्तन किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जो खबरें भोपाल से आ रही हैं, उसमें उन्हें जल संसाधन विभाग ही दिए जाने की संभावना है। एक अनौपचारिक चर्चा में सिलावट ने कहा कि मंत्री बनूं या न बनूं, मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और अगर मुख्यमंत्री मुझे जवाबदारी देंगे तो बचे हुए कामों को सबसे पहले पूरा करूंगा।
सिलावट पूरी तरह से भाजपा के संगठन में रंग गए हैं और संगठन की अनुमति के बिना वे किसी तरह की बात सार्वजनिक रूप से करने से बचते रहे हंै। सिलावट ने कहा कि मुझे कभी मंत्री पद की लालसा नहीं रही, लेकिन जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया और सेवा का मौका दिया, वही सबसे बड़ा पुरस्कार है। मनपसंद विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो जवाबदारी देंगे वह मैं पूरी करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वही पुराना विभाग मिलता है तो प्रदेश के हर गांव में जल मिशन योजना के तहत पीने का पानी नलों से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में पहले भी शामिल था और अभी भी शामिल है। सांवेर के बारे में उन्होंने कहा कि हाल ही में नर्मदा का पानी आशावंती नदी में छोड़ा है। इसके बाद घर-घर पानी पहुंचाने की 2400 करोड़ की योजना की शुरुआत भी की जा रही है। हालांकि सिलावट दो दिन से भोपाल में ही हैं।

Share:

Next Post

पांच जनवरी से पुन: राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में होगी चहल पहल

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण गत वर्ष 13 मार्च से बंद राष्ट्रपति भवन संग्रहालय पांच जनवरी से फिर से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह संग्रहालय पांच जनवरी से पुन: खुल जायेगा। यहां सोमवार और सरकारी अवकाश को छोड़कर आम […]