रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण जिले भर में आरंभ हो गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समारोहपूर्वक स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। त्योंथर में विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने घर-घर जाकर पात्र महिलाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। बैण्डबाजे के साथ लाभान्वित महिलाओं का स्वागत कर स्वीकृति पत्र वितरण का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। विधायक श्री द्विवेदी ने त्योंथर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम पीके पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत राहुल पाण्डेय, सीएमओ आनंद श्रीवास्तव तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मऊगंज में पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य एवं विधायक श्री प्रदीप पटेल ने घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। विधायक ने लाभान्वित महिलाओं को बधाई दी। नगर परिषद सिरमौर में अध्यक्ष श्री संदीप सिंह, पार्षदगणों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एसबी सिद्दीकी ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसी तरह सभी नगर परिषदों में समारोहपूर्वक घर-घर जाकर बैण्डबाजे के साथ लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सेमरिया में नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वीकृति पत्रों का महिलाओं को वितरण किया।
रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से रीवा जिले में 4 लाख 6 हजार पात्र महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया गया। इन महिलाओं के आवेदन पत्रों में 15 मई तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज की गईं। इनका निराकरण करके 31 मई को पात्र महिलाओं की सूची जारी कर दी गई है। लाड़ली बहना योजना की पात्र […]
भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने आज मंदसौर प्रवास के दौरान मल्हारगढ़ के खखराई गाँव (Khakhrai Village) पहुँचकर अवैध शराब सेवन से प्रभावित हुए व्यक्तियों के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी। प्रभावित परिवार को न्याय मिलेगा, राज्य […]
सिंगरौली। मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट पर चुनाव प्रचार करने आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का जादू सिंगरौली के मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला है, यहां नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9159 वोटों से […]
ग्वालियर। प्रदेश को बचाने के लिए कांग्रेस के कुछ साथी आगे आए। उन्होंने अपने पदों से इस्तीफे दे दिये, जिसके कारण प्रदेश में उपचुनाव हुए। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उस समय चुनावी बैठक में कहा था कि हमारा टारगेट भाजपा का संगठन है। मैंने तभी कह दिया था कमलनाथ जी अब आपका हिसाब हो जाएगा। […]