• img-fluid

    रीवा मे त्योंथर और मऊगंज में विधायकों ने किया स्वीकृति पत्रों का वितरण

  • June 01, 2023

    रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण जिले भर में आरंभ हो गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समारोहपूर्वक स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। त्योंथर में विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने घर-घर जाकर पात्र महिलाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। बैण्डबाजे के साथ लाभान्वित महिलाओं का स्वागत कर स्वीकृति पत्र वितरण का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। विधायक श्री द्विवेदी ने त्योंथर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम पीके पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत राहुल पाण्डेय, सीएमओ आनंद श्रीवास्तव तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


    मऊगंज में पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य एवं विधायक श्री प्रदीप पटेल ने घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। विधायक ने लाभान्वित महिलाओं को बधाई दी। नगर परिषद सिरमौर में अध्यक्ष श्री संदीप सिंह, पार्षदगणों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एसबी सिद्दीकी ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसी तरह सभी नगर परिषदों में समारोहपूर्वक घर-घर जाकर बैण्डबाजे के साथ लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सेमरिया में नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वीकृति पत्रों का महिलाओं को वितरण किया।

    Share:

    लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को सांसद और विधायक ने प्रदान किए स्वीकृति पत्रक

    Thu Jun 1 , 2023
    रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से रीवा जिले में 4 लाख 6 हजार पात्र महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया गया। इन महिलाओं के आवेदन पत्रों में 15 मई तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज की गईं। इनका निराकरण करके 31 मई को पात्र महिलाओं की सूची जारी कर दी गई है। लाड़ली बहना योजना की पात्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved