बड़ी खबर व्‍यापार

मोदी सरकार बना रही है स्टार्ट-अप के लिए एक नया इक्विटी फंड


नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central Government) उद्यमियों (Entrepreneurs) को अतिरिक्त पूंजी सहायता (Capital Support) प्रदान करने के लिए 20 फीसदी सीमित हिस्सेदारी के साथ स्टार्ट-अप (Start-ups) के लिए एक नया इक्विटी फंड (New Equity Fund) बनाएगी। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी (Union Minister of State for Electronics & IT) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए इस कोष का प्रबंधन निजी फंड प्रबंधकों (Private Fund Managers) द्वारा किया जाएगा।


सीआईआई के एक कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कहा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही इस संबंध में घोषणा कर चुकी हैं। यह कोष मौजूदा फंड से अतिरिक्त स्टार्टअप के लिए निजी इक्विटी कैपिटल तैयार करेगा। इस फंड का इस्तेमाल खासतौर से जलवायु गतिविधि, डीप टेक, डिजिटल इकोनॉमी, फार्मा और एग्री टेक सेक्टर के स्टार्टअप को वित्तीय मदद देने के लिए होगा।

सरकार पहले ही स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम जैसे फंड शुरू कर चुकी है। इनमें 945 करोड़ रुपये स्टार्टअप के लिए दिए गए हैं। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान जैसे कुछ राज्य भी इस तरह के फंड शुरू कर चुके हैं।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर एनआईए के छापे

Sun Feb 20 , 2022
नई दिल्‍ली । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) आतंकी साजिश (Terrorist conspiracy) मामले में एनआईए (NIA) सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान (Jammu and Kashmir and Rajasthan) में कई जगहों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज (Many Incriminating Documents) , डिजिटल डिवाइस […]