देश

‘मोदी कहीं से भी चुनाव लड़ें, लेकिन सामना हमसे ही होगा’, सीट बंटवारों को लेकर बोले राउत

मुंबई। लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हुए हैं। चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। सभी की निगाहें फिलहाल इसी पर हैं। सीट बंटवारे पर यूबीटी के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत का कहना है कि वंचित बहुजन आघाड़ी उनके साथ है।

लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘सीट शेयरिंग हो गई है। यह प्रकाश आंबेडकर के साथ होगा। आंबेडकर और वंचित बहुजन आघाड़ी हमारे साथ है।’


भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, ‘यह लोग महा विकास अघाड़ी से बहुत डरे हुए हैं। उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बहुत डरे हुए हैं। वे बौखला गए हैं। यहां 48 सीटें हैं। एमवीए 40 प्लस की तैयारी में है। हमारा मिशन सभी सीटों पर चुनाव लड़ना और जीतना है। देश की सत्ता में बदलाव की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी। इसलिए भाजपा चाहती है कि पीएम मोदी नागपुर या पुणे से चुनाव लड़ें। दूसरा कारण यह है कि इस तरीके से वे नितिन गडकरी को टिकट भी नहीं दे सकते।’

Share:

Next Post

निगम के 50 हाइड्रेंटों से मुफ्त का ट्रीटेड पानी भी कोई लेने को तैयार नहीं

Sun Mar 10 , 2024
हर रोज एसटीपी से 350 एमएलडी पानी साफ किया जाता है, लेकिन खपत हो रही है सिर्फ 50-60 एमएलडी की ही, शेष बचा पानी नदी में छोड़ रहे हैं इंदौर। नगर निगम ने शहरभर में 10 से ज्यादा एसटीपी बनाए थे और उनमें से अधिकांश चालू भी हो गए, जिनसे हर रोज 350 एमएलडी ट्रीटेड […]