img-fluid

पहले भी सैफ अली खान के घर पर आ चुका था मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद – डीसीपी दीक्षित गेडाम

January 19, 2025


नई दिल्ली । डीसीपी दीक्षित गेडाम (DCP Dixit Gedam) ने कहा कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahzad) पहले भी सैफ अली खान के घर पर आ चुका था (Had Come to Saif Ali Khan’s house earlier also) । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पहले भी सैफ के घर का दौरा किया था। उस समय वह एक हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था । वह सैफ अली खान के घर पर सफाई के लिए आया था ।


डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया। एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। डीसीपी के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन फिलहाल हम जांच कर रहे हैं। इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है। हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं।

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने आगे कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया। वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। वह यहीं रुका था। कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।”

बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं। 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे। वह खुद ही एक ऑटो में सवार होकर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई थी।

Share:

पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बैठकर बीपीएससी अभ्यर्थियों की बातें सुनीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

Sun Jan 19 , 2025
पटना । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बैठकर (While sitting at the protest site in Gardanibagh Patna) बीपीएससी अभ्यर्थियों की बातें सुनीं (Listened to the BPSC Candidates) । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पीटी परीक्षा को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved