इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमजोर पड़ा मानसून सितंबर भी रहेगा सूखा

  • औसत बारिश पर इंदौर, अतिरिक्त मिलना अब मुश्किल

इंदौर। प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है। वहीं आने वाले दिनों में भी इससे भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। सितंबर में दो बार हलकी से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन जैसा कि जुलाई और अगस्त की अब तक की बारिश को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल इंदौर में बारिश के आंकड़े रिकार्ड तोड़ेंगे, अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम साफ ही रहने वाला है। 5 से 8 सितंबर के बीच हलकी से मध्यम और 15 से 21 सितंबर के बीच मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा सितंबर सूखा रहने की ही संभावना है। सितंबर अकसर शहर को अच्छी बारिश देता है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही थी कि बारिश का आंकड़ा 50 इंच को छूएगा, लेकिन अब मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इंदौर सहित प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ चुका है। सितंबर में भी भारी बारिश के कोई प्रमुख सिस्टम नजर नहीं आ रहे हैं।


पश्चिम में 35.7 इंच मध्य में 44.2 और पूर्व में 34.6 इंच
इंदौर जिले में बारिश का औसत 37.5 इंच है। वहीं विमानतल स्थित मौसम केंद्र का 36.6 इंच है। इस साल अब तक हुई बारिश की बात करें तो विमानतल केंद्र पर कुल 35.7 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं शहर के पूर्व में कृषि महाविद्यालय पर अब तक 34.6 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश मध्य में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 44.2 इंच के रूप में दर्ज है। इस तरह शहर अपने औसत तक लगभग पहुंच चुका है, जबकि शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के आंकड़े अभी काफी कम हैं।

Share:

Next Post

KRK ने बनाया बॉलीवुड का कब्रिस्तान, तस्वीर में रहम की भीख मांगते दिखे करण जौहर

Sun Aug 28 , 2022
डेस्क। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड स्टार्स पर जमकर निशाना साधते नजर आते हैं। शायद ही ऐसा को सितारा हो जिस पर केआरके ने टिप्पणी न की हो। वह न सिर्फ बॉलीवुड को खरी-खोटी सुनाते हैं, बल्कि कई बार स्टार्स की खिंचाई करते भी नजर आते हैं। इस समय बॉलीवुड की एक के बाद […]