बड़ी खबर व्‍यापार

मोराटोरियम सुविधा 31 अगस्त को हो रही खत्म, आगे बढ़ाने के मूड में नहीं आरबीआई

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड -19) के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट का सामना करने के लिए दी गई मोराटोरियम (लोन के भुगतान में मोहलत) की सुविधा 31 अगस्त को खत्म हो रही है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोविड-19 के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट को सुलझाए बिना मोराटोरियम बढ़ाने से कर्ज लेने वालों का क्रेडिट व्यवहार प्रभावित होगा। केंद्रीय बैंक इस सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के आर्थिक असर को देखते हुए आरबीआई ने मार्च में तीन महीने के लिए मोराटोरियम सुविधा दी थी। ये सुविधा 1 मार्च से 31 मई तक तीन महीने के लिए लागू की गई थी, जिसे बाद में आरबीआई ने तीन महीनों के लिए और बढ़ाकर 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विराट-अनुष्का ने केक काटकर मनाया नये मेहमान के आने का जश्न

Sun Aug 30 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं। उन्होंने दो दिन पहले ट्वीट के माध्यम से यह गुड न्यूज शेयर की थी। इसके बाद से विराट और उनकी पत्नी अनुष्का को उनके प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे हैं। इस बीच अब दोनों का एक वीडियो सामने […]