भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 29 मौतें, संक्रमितों की संख्या 1.42 लाख के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1715 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 42 हजार 022 और मृतकों की संख्या 2547 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-469, भोपाल-219, जबलपुर-132, ग्वालियर-65 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेशभर में 30,796 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1715 पॉजिटिव और 29,081 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 265 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,40,307 से बढ़कर 1,42,022 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 27,758, भोपाल 19,150, ग्वालियर, 11,076, जबलपुर 10,995, खरगौन 3526, उज्जैन 3121, मुरैना 2657, सागर 2735, शिवपुरी 2371, नरसिंहपुर 2729, धार 2428, नीमच 2115, रतलाम 2149, बड़वानी 1929, बैतूल 2050, विदिशा 1809, रीवा 1885, शहडोल 2126, दमोह 1851, मंदसौर 1613, खंडवा 1623, सीहोर 1717, होशंगाबाद 2064, सतना 1699, राजगढ़ 1420, झाबुआ 1536, देवास 1659, दतिया 1278, रायसेन 1413, छतरपुर 1326, कटनी 1362, छिंदवाड़ा 1642, अलीराजपुर 1004, अनूपपुर 1229, भिण्ड 993, शाजापुर 998, श्योपुर 911, बालाघाट 1380, हरदा 1044, टीकमगढ़ 872, बुरहानपुर 745, सिवनी 1080, सिंगरौली 1011, गुना 812, सीधी 1011, पन्ना 740, मंडला 807, अशोकनगर, 519, डिंडौरी 551, उमरिया 737, आगरमालवा 413 और निवाड़ी 353 मरीज शामिल हैं।

राज्य में गुरुवार को कोरोना से 29 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के सात, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के तीन-तीन, खरगौन, सीहोर, छिंदवाड़ा के दो-दो और सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, शहडोल, दमोह, दतिया व गुना के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2518 से बढ़कर 2547 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 615, भोपाल 417, उज्जैन 96, बुरहानपुर 25, खंडवा 38, जबलपुर 171, खरगौन 50, ग्वालियर 141, धार 33 मंदसौर 17, नीमच 32, सागर 113, देवास 23, रायसेन 28, होशंगाबाद 41, सतना 32, आगरमालवा 08, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 15, दतिया 19, छिंदवाड़ा 30, सीहोर 42, उमरिया 09, रतलाम 45, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 27, श्योपुर 05, टीमकगढ़ 26, रीवा 28, गुना 15, हरदा 15, कटनी 15, सीधी 08, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 47, नरसिंहपुर 20, सिवनी 08, सिंगरौली 20, छतरपुर 26, विदिशा 36, दमोह 41, बालाघाट 08, अनूपपुर 11, शहडोल 24, निवाड़ी 01,मंडला 07 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,22,687 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 2420 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 16,788 हैं।

Share:

Next Post

डोनाल्‍ड ट्रंप ने डिजिटल माध्यम से बहस में हिस्सा लेने को मना किया

Fri Oct 9 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ अगले हफ्ते डिजिटल माध्यमों से बहस कराए जाने पर उसमें भाग लेने से इनकार कर दिया है और इसे ‘समय की बर्बादी’ करार दिया। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच गैर दलीय आयोग ने कहा कि दूसरी […]