देश मनोरंजन

डेढ़ साल में 100 से ज्यादा बनाईं पोर्न फिल्में, जानें Raj Kundra केस में क्या-क्या हुए खुलासे ?

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की हिरासत में हैं. इस पूरे पोर्न रैकेट को लेकर गुरुवार को कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. पता चला है कि डेढ़ साल में राज कुंद्रा ने 100 से ज्यादा पोर्न मूवीज (Porn Movies) बनाई थीं और इनसे करोड़ों रुपयों की कमाई की थी.

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने अंधेरी वेस्ट स्थित राज कुंद्रा के वियान (Viaan) ऑफिस पर छापा मारा था, जहां से एजेंसी को कई सारा डेटा मिला है. इसको ऐसे ही समझ सकते हैं कि ये डेटा टैराबाइट (terabytes) में हैं. इतना ही नहीं, बहुत सारा डेटा तो डिलीट भी किया जा चुका है, जिसे क्राइम ब्रांच फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से रिकवर करने में जुटी है.


अगस्त 2019 से बना रहे थे अश्लील फिल्में
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अश्लील फिल्मों के कारोबार में राज कुंद्रा अगस्त 2019 से थे और तब से अब तक 100 से ज्यादा पोर्न फिल्में बना चुके थे. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन फिल्मों के जरिए कुंद्रा ने करोड़ों में कमाई की.

सूत्रों का कहना है कि जिन ऐप पर इन अश्लील फिल्मों को अपलोड किया जाता है, उनके 20 लाख के आसपास सब्सक्राइबर थे और इसी वजह से कुंद्रा को करोड़ों की कमाई होती थी. क्राइम ब्रांच का कहना है कि कुंद्रा ने वेबसाइट की बजाय ऐप इसलिए बनाई थी क्योंकि उसका इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है. इसके अलावा वेबसाइट को बंद भी कर दिया जाता है, लेकिन ऐप के साथ ऐसा नहीं होता.

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने ये भी बताया कि कुछ मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो इस तरह की फिल्मों में ही काम करती हैं और कुंद्रा उनका इस्तेमाल करते हैं.

जांच में सहयोग नहीं कर रहे कुंद्रा
ऐसे आरोप लगे होने के बावजूद राज कुंद्रा में जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में राज कुंद्रा सहयोग नहीं कर रहे हैं. ज्यादा सवालों के वो जवाब ही नहीं देते और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते रहते हैं. कुंद्रा ने पुलिस से कहा है कि उन्होंने कभी कोई पोर्न मूवी नहीं बनाई. हालांकि, क्राइम ब्रांच का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

Share:

Next Post

इन पांच राशि वालों को होने वाला है यह फायदा

Fri Jul 23 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.45, सूर्यास्त 06.56, ऋतु – वर्षा आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 . 11 अक्‍टूबर तक आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, यह जानने के लिए पढ़ें यह पांच राशियां। वैसे से हर राशि में समय-समय पर परिवर्तन होता रहा है, फिर भी […]