उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शाही सवारी में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की लगेगी ड्यूटी

  • बाहर से भी फोर्स बुलाया जाएगा-वज्र वाहन सहित अन्य सुरक्षा बल भी महाकाल क्षेत्र में रहेंगे-शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

उज्जैन। आगामी सोमवार को शाही सवारीनिकलेगी और महाकाल की यह शाही सवारी दो वर्ष बाद सामान्य रूप से निकल रही है जिसमें भारी भीड़ पहुँचेगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी चिंता ली गई है और पूरे सवारी मार्ग पर 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अब तक की जो सावन और भादौ मास की सवारी निकली है उनमें भारी भीड़ रही और जेबकटी भी हुई और अवांछित लोग घुसे। पुलिस को सादी वर्दी नजर रखना होगा। शाही सवारी में इंदौर से भी हजारों लोग पहुँचते हैं।
महाकाल की शाही 22 अगस्त को निकलेगी और इस दिन सवारी देखने के लिए शहर सहित आसपास के शहरों से 5 लाख लोगों के आने की संभावना प्रशासन ने जताई है और इसी के हिसाब से सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। तैयारियों को लेकर कल प्रशासन की बैठक रखी गई है जिसमें पूरी रूपरेखा तय की जाएगी। एसपी ने बताया कि शाही सवारी में 70 से अधिक भजन मंडलियाँ और अखाड़े शामिल होंगे, जिनके साथ बैठक हो गई है और कल प्रशासनिक अमले की बैठक ली जाएगी। प्रशासन ने सवारी में सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस बल लगाने की तैयारी कर ली है और 300 यातायात के जवान विभिन्न मार्गों पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा महाकाल क्षेत्र में वज्र वाहन और अन्य सुरक्षा बल सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा जो शरारती तत्वों पर निगाह रखेगा।



पूरे सवारी मार्ग पर दोपहर से बैरिकेटिंग कर दी जाएगी और इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सिंहस्थ की तरह मंदिर क्षेत्र से 2 किलोमीटर दूर कराई जाएगी और सवारी देखने आने वालों को सवारी मार्ग तक पैदल ही पहुँचना होगा। रविवार शाम से ही शहर के बाहरी मार्गों पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया जाएगा और वाहनों की चैकिंग की जाएगी। पिछली 5 सवारियों में देखने में आया है कि हर सवारी में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और सवारी संपन्न होने के बाद सभी जगह जाम के हालात बन रहे थे और इस समस्या से निपटने के लिए दूर और सूने स्थानों पर पार्किंग कराई जाएगी। अभी तक लोग हरिफाटक ब्रिज के नीचे और अन्य स्थानों पर वाहन पार्क कर रहे थे जिसके कारण काफी परेशानी और जाम के हालात बन रहे थे। इसी तरह चोर, उठाईगिरो और चेन झपटमारों पर नजर रखने के लिए भी सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे।

Share:

Next Post

शाही सवारी की भीड़ बनी चिंता, तैयारियों के लिए कई बैठक

Thu Aug 18 , 2022
उज्जैन के अलावा इंदौर एवं अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में आती है भजन मंडलियाँ उज्जैन। शाही सवारी में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कई तरह की मीटिंग ली जा रही है एवं इस बार यह भी ध्यान रखा जाएगा कि सवारी में कोई अवांछित तत्व न घुसे। शाही सवारी के […]