इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रालामंडल, ईको पार्क में 2000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

कल संडे को खंडवा रोड पर पर्यटन स्थल आबाद रहे

नए ईको पार्क में यूथ होस्टल एसोसिएशन के 100 सदस्य पहुंचे ट्रैकिंग करने

इंदौर। कल छुट्टी के दिन खंडवा रोड पर वन विभाग के दोनों पर्यटन स्थल पर्यावरणप्रेमियों से आबाद रहे। खंडवा रोड पर रालामंडल अभयारण्य और ईको पार्क में 2000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। 1 जुलाई से शुरू हुए ईको पार्क उमरीखेड़ा में लगभग 300 पर्यटकों की आमद रही।


भंवरकुआं से लगभग 5 किलोमीटर रालामंडल अभयारण्य में जहां पर्यटकों ने हिरण, चीतल, सांभर के अलावा अन्य वन्यजीवों को निहारते, सफारी करते दिन बिताया, वहीं रालामंडल से लगभग 3 किलोमीटर दूर ईको पार्क में हिल्स ट्रैकिंग करने के अलावा एडवेंचर गेम्स का आनंद लिया ।

नए ईको पार्क की 292 पर्यटकों से शुरुआत

खंडवा रोड पर रालामंडल से लगभग 3 किलोमीटर दूर 1 जुलाई से शुरू हुए ईको पार्क में 292 पर्यटक पहुंचे। इनमें 100 पर्यटक तो यूथ होस्टल एसोसिएशन की इंदौर यूनिट के सदस्य थे। इन्होंने 1 दिन पहले ही शनिवार को ब्रेकफास्ट और भोजन सामग्री का ऑर्डर देते हुए 100 यूथ होस्टल मेंबर्स की बुकिंग करा ली थी। इन सारे यूथ होस्टलर्स को सुबह पहुंचते ही पोहा-चाय का नाश्ता दिया गया, वहीं दोपहर में वन समिति द्वारा तैयार भोजन दिया गया।

रालामंडल में 1720 पर्यटक पहुंचे

कल रालामंडल अभयारण्य में 1720 पर्यटक पहुंचे, जिससे रालामंडल को 75 हजार 637 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। रेंजर योगेश यादव के बताया कि इस अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों के लिए एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 20 रुपए, थार वाहन की सफारी के 449 रुपए, गोल्फ कार्ट की सवारी के प्रति व्यक्ति 50 रुपए, वहीं दोपहिया वाहन का 5, चार पहिया वाहन का 10 रुपए शुल्क रखा गया है।

अब पार्किंग शुल्क भी लगेगा

वन विभाग ने ईको पार्क की शुरुआत में वाहनों का पार्किंग शुल्क फ्री रखा था, मगर अब वन समिति के सदस्यों को रोजगार देने के लिए पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। पार्किंग शुल्क कितना होगा यह इस हफ्ते तय हो जाएगा।

एडवांस बुकिंग वाला इको पार्क पहला पर्यटन स्थल

वन विभाग के वन्य परिक्षेत्र अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि यह पहला पर्यटन स्थल है, जहां वन समिति द्वारा ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की सुविधा है। यहां आने वाले पर्यटक एक दिन पहले बुकिंग कर सकते हैं। रविवार को यूथ होस्टल एसोसिएशन की इंदौर यूनिट के सदस्यों के लिए एडवांस बुकिंग के ऑर्डर पर वन समिति के सदस्यों ने सुबह नाश्ते के लिए पोहा-चाय और लंच के लिए पूड़ी, मटर-पनीर , हरी सब्जी, दाल, जीरा राइस,पापड़, गुलाब जामुन तैयार किए थे। ब्रेकफास्ट और लंच के लिए वन समिति ने एडवांस ऑर्डर के साथ प्रति व्यक्ति 240 रुपए, वहीं एंट्री फीस के 10 रुपए, कुल मिलाकर 250 रुपए लिए। अन्य पर्यटकों के लिए चाय-भजिए की व्यवस्था थी। अगले हफ्ते से पर्यटक यहां भुट्टे का लुत्फ भी ले सकेंगे।

Share:

Next Post

बारिश के साथ ही शहर की आबोहवा हुई ‘साफ’

Mon Jul 3 , 2023
इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, लेकिन बारिश होती है तो शहर को इससे भी निजात मिलती नजर आ रही है। साल में पहली बार पिछले दो दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर मापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 50 […]