बड़ी खबर

भाजपा के शासनकाल में मध्यप्रदेश में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए – प्रियंका गांधी


धार । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of Congress) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा के शासनकाल में (During BJP’s Rule) ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए (More than 250 Scams took place), मगर इन घोटाले बाजों के यहां (But at the Hands of These Scammers) कोई भी जांच एजेंसी नहीं भेजी गई (No Investigation Agency was Sent) । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश प्रदेश दोनों ही सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि अब तो यहां की जनता भी कहने लगी है कि इस बार राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार के लिए जाएगा।


प्रियंका गांधी ने धार जिले के राजगढ़ में आयोजित जन आक्रोश सभा में भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि बीते 18 साल में इस प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए हैं, मगर इन घोटाले बाजों के यहां कोई भी जांच एजेंसी नहीं भेजी गई, जबकि इन जांच एजेंसियों को सबके घर भेज दिया जाता है। किसी ने उनके खिलाफ बोला और वहां ईडी पहुंच जाती है। फिल्म के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है, मगर यहां के अधिकारियों और नेताओं के यहां ईडी नहीं पहुंची। प्रियंका गांधी ने धार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो नौजवानों से मैंने पूछा क्या लगता है इस बार के चुनाव में क्या होने वाला है। वह कहने लगे राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार देने वालों के लिए होगा।

प्रियंका गांधी ने राज्य में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा पोषण आहार, मिड डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, स्कॉलरशिप, भर्ती परीक्षा, कारम डेम में भी घोटाला हुआ  है। यहां व्यापम घोटाले में तो 50 से अधिक लोगों की मौत तक हुई है। सवाल है कि क्या इन्होंने इसकी जांच कराई? प्रियंका गांधी ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले मोहनखेड़ा तीर्थ के गुरु मंदिर में जाकर ट्रस्टियों से मुलाकात की और पूजा भी की।

Share:

Next Post

MP Election: 'मैं भी मां नर्मदा की गोद से आया हूं' PM मोदी ने शिवराज को लेकर दे दिया खुला इशारा

Thu Oct 5 , 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं, सीएम शिवराज को लेकर बड़ा संकेत दे दिया। जबलपुर की रैली में पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र तो किया […]