मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का शनिवार को मुरैना में कार्यक्रम हैं। दोनों नेता यहां कई लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। इससे पहले शनिवार सुबह पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है। पुलिस को आशंका थी कि ये कांग्रेसी पूर्व नपा अध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और सिंधिया के आने पर काले झंडे दिखा सकते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व नपा अध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और सिंधिया को काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इस पर पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे ही मावई को उनके घर से उठा लिया। मावई ने बताया कि सुबह जब 4 गाड़ियों में सवार पुलिस बल उनके घर आया तो उन्होंने पुलिस से पूछा कि उनका अपराध क्या है। इस पर पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें कोतवाली चलना होगा। विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते शहर कांग्रेस के दूसरे नेताओं के घर पर भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कौन कहां मौजूद है, इसकी जानकारी भी पुलिस ले रही है। काले झंडे दिखाने के लिए मेला मैदान पर खड़े प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिनेश गुर्जर को 50 कांग्रेसियों सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं, न्यू हाउसिंग बोर्ड गेट पर खड़े सुमावली विधानसभा के कांग्रेस नेता राम लखन दंडोतिया, अशोक सिकरवार सहित करीब 25 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल और कारोबारी राजधानी इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार रात को प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कोरोना विस्फोट की स्थिति रही। यहां 178 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, शाजापुर जिले में भी 47 नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रि-परिषद की पांचवीं वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में कई अहम निर्णय लिये गये। मंत्रिपरिषद ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के साथ ही खर्राघाट नहर मध्यम सिंचाई परियोजना रूपांकित सिंचाई क्षमता 3500 हेक्टेयर के लिए 46 करोड़ […]
आज इन्दौर से नहीं चलेगी मालवा एक्सप्रेस इन्दौर। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज इन्दौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को फिर से निरस्त कर दिया गया है। यह टे्रन 15 नवम्बर को वैष्णोदेवी से भी नहीं चलेगी। इसके साथ ही 6 प्रमुख ट्रेनों को अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 9 नवम्बर से […]
– तीव्र गति से आगे बढ़ रहा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम, सांसद ने की प्रगति की समीक्षा इंदौर। इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को इंदौर मेट्रो कॉरपोरेशन ऑफिस में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता […]